trendingNow12724112
Hindi News >>देश
Advertisement

Bengal Violence: बंगाल हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपियों में से एक को दबोचा


Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान  एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या करने के आोरपी को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया.  

Bengal Violence: बंगाल हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपियों में से एक को दबोचा
Shruti Kaul |Updated: Apr 20, 2025, 02:30 PM IST
Share

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर काफी विरोध प्रदशर्न हुआ था. इस दौरान हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई थी. वहीं अब पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या करने के बाद से फरार था.   

हत्या के मामले में चौथी गिरफ्तारी 
 पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में दो लोगों की हत्या के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुलिताला पुरबापारा निवासी जियाउल शेख के रूप में की गई है. वह 12 अप्रैल को की गई हत्या की इस वारदात के बाद से फरार था. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और विशेष जांच दल (SIT) ने शेख को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा स्थित उसके ठिकाने से शनिवार को गिरफ्तार किया. 

तोड़फोड़ कर की थी हत्या 
अधिकारी ने  कहा,' यह व्यक्ति उन मुख्य आरोपियों में से एक है, जिन्होंने साजिश रचकर 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास के घर पर तोड़फोड़ करने और उनकी हत्या करने के लिए भीड़ को उकसाया था.'  उन्होंने कहा कि पुलिस के पास 12 अप्रैल को अपराध स्थल पर उसकी मौजूदगी को साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल फोन संबंधी जानकारी समेत कई सबूत हैं. इससे पहले, पुलिस ने दो भाइयों कालू नादर और दिलदार के अलावा इंजमाम उल हक नाम के व्यक्ति को पिता-पुत्र की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 

हिंसा में 3 लोगों की मौत 
कालू को बीरभूम जिले के मुराराई से गिरफ्तार किया गया जबकि उसके भाई दिलदार को बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से सुती पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में पकड़ा गया. तीसरे आरोपी को जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुरीपारा से पकड़ा गया. अधिकारी ने कहा,' हमने मुर्शिदाबाद हिंसा के मामलों में 100 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की हैं. हमने इन मामलों में अब तक 276 लोगों को गिरफ्तार किया है.'  वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से 3 लोगों की मौत हो गई थी. ( इनपुट- भाषा)

Read More
{}{}