trendingNow12776659
Hindi News >>देश
Advertisement

डेलिगेशन के चक्कर में कांग्रेस में दरार? उदित राज ने शशि थरूर को कह दिया 'भाजपा का सुपर प्रवक्ता'

Udit Raj on Shashi Tharoor: विदेश में भारत सरकार के डेलिगेशन में गए शशि थरूर ने क्या कह दिया कि कांग्रेस के नेता ही नाराज हो गए. उदित राज ने तो भाजपा का सुपर प्रवक्ता कह दिया.

डेलिगेशन के चक्कर में कांग्रेस में दरार? उदित राज ने शशि थरूर को कह दिया 'भाजपा का सुपर प्रवक्ता'
Anurag Mishra|Updated: May 28, 2025, 03:02 PM IST
Share

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर के देशों में भेजा है. कांग्रेस के नेता भी एनडीए सरकार के नुमाइंदे बनकर भारत का पक्ष रख रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मोदी सरकार को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी जो कुछ वरिष्ठ नेताओं को अच्छी नहीं लगी. कांग्रेस नेता उदित राज ने लोकसभा सांसद शशि थरूर को भाजपा का सुपर स्पोक्सपर्सन तक कह दिया. 

थरूर ने हाल में पनामा में आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति स्पष्ट की थी. उन्होंने 2016 सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट स्ट्राइक का जिक्र किया. थरूर ने जोर देकर बताया कि कैसे इन ऑपरेशनों ने साफ कर दिया कि भारत अब नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को टारगेट कर सकता है. 

सर्जिकल और बालाकोट स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने अपने संबोधन में कहा, 'हाल के वर्षों में ये बदला है कि आतंकियों को भी पता चल चुका है कि उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी, और इस पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब पहली बार भारत ने नियंत्रण रेखा पार की और एक आतंकी अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक की- सितंबर 2016 में उरी स्ट्राइक. वह कुछ ऐसा था जो हमने पहले कभी नहीं किया था. यहां तक कि कारगिल वॉर के दौरान भी हमने एलओसी पार नहीं की थी. उरी में हमने किया और फिर जनवरी 2019 में पुलवामा में हमला हुआ. इस बार हमने  केवल एलओसी पार की बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा भी लांघकर गए और बालाकोट में आतंकियों के हेडक्वॉर्टर को निशाना बनाया. 

इस बार हम इससे भी आगे गए. हमने न केवल एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की बल्कि पाकिस्तान के पंजाब में आतंकियों के अड्डों, ट्रेनिंग कैंपों समेत कुल 9 जगहों पर हमले किए. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने थरूर के वीडियो भाषण पर लिखा, 'मेरे प्रिय शशि थरूर. पीएम मोदी को आपको भाजपा का सुपर प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए. यहां तक कि भारत में लैंड करने से पहले आपको विदेश मंत्री घोषित कर दिया जाए. आप कांग्रेस के सुनहरे इतिहास को इस तरह कैसे नकार सकते हैं कि पीएम मोदी से पहले भारत ने LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार ही नहीं की थी.

उदित ने सोशल मीडिया पर कहा कि 1965 में भारतीय सेना पाकिस्तान में कई स्थानों पर घुसी थी, जिसने पाकिस्तानी लोगों को लाहौर में पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया. 1971 में भारत ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया और यूपीए सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया लेकिन राजनीतिक रूप से लाभ उठाने के लिए ढोल नहीं पीटे गए. आप उस पार्टी के प्रति ऐसे कैसे हो सकते हैं जिसने आपको इतना कुछ दिया?

Read More
{}{}