trendingNow12822589
Hindi News >>देश
Advertisement

क्या होगा अगर टेकऑफ के समय फट जाए विमान का टायर; कितनी मचेगी तबाही?

Plane Tire Burst: विमान को आपने कई बार टेकऑफ या लैंड होते हुए देखा है लेकिन क्या कभी सोचा है कि अगर इस दौरान विमान का टायर फट जाए तो क्या होगा? चलिए जानते हैं इस खबर में.

क्या होगा अगर टेकऑफ के समय फट जाए विमान का टायर; कितनी मचेगी तबाही?
Tahir Kamran|Updated: Jul 01, 2025, 03:57 PM IST
Share

Plane Tire Burst: हाल ही में अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद से आम लोग भी विमान से जुड़ी जानकारियों में दिलचस्पी रखने लगे हैं. विमान किस तरह काम करता है और क्या-क्या लापरवाहियों के चलते कोई हादसा हो सकता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि अगर विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ के समय उसका टायर फट जाए तो क्या होगा?

विमान में टेकऑफ या लैंडिंग के समय टायर फटने से नतीजों का पहला अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि जो भी नतीजे आएंगे वो अच्छे नहीं होंगे. हालांकि टायर फटने बाद कितनी तबाही होगी इसका अंदाजा लगाने मुश्किल क्योंकि यह कई चीजों पर निर्भरत करता है. कई बार कुछ पायलट्स ऐसे होते हैं जो इस तरह की स्थिति से भलिभांति निपट लेते हैं, क्योंकि उनको इस तरह के हालात का संतुलित तरीके से सामना करने की ट्रेनिंग दी जाती है.

टेकऑफ के समय टायर फटने पर क्या होगा?

सबसे पहले जानते हैं कि टेकऑफ से पहले अगर इस तरह की कोई दिक्कत आती है तो क्या होगा? एक जानकारी के मुताबिक अगर रोल के दौरान टेकऑफ करने में टायर फटता है और रफ्तार भी कम होती है तो ऐसे मामले में पायलट टेकऑफ को कैंसिल कर देता है. हालांकि अगर विमान की रफ्तार टेकऑफ के हिसाब से ज्यादा है तो फिर पायलट उड़ान को जारी रखता है और फिर विमान वापस उसी जगह जाएगा जहां से उसने उड़ान भरी. इसके बाद किसी तरह इमरजेंसी लैंडिंग होती है.

लैंडिंग के समय क्या होगा?

अगर लैंडिग के दौरान इस तरह के हालात पैदा होते हैं तो कई मामलों में देखा गया है कि फटे हुए टायर से होने वाला नुकसान सिर्फ टायर या उसके आसपास की चीजों तक ही सीमित रहता है. हालांकि कई बार इसके गंभीर नतीजे भी देखने को मिले हैं. नाइजीरिया एयरवेज की एक उड़ान में इसी तरह हादसा हो गया था. जिसके बाद विमान को आग लग गई थी. 

आधुनिक विमान में होते हैं कई टायर

यहां यह बात भी जिक्र करने लायक है कि नए विमानों में हर लैंडिंग गियर पर कई टायर होते हैं. एक से ज्यादा टायर होने पर उस टायर से लैंडिंग करा दी जाती है जो ठीक हैं. इसके बावजूद पायलट लैंडिग से पहले की तरह की सतर्कता बरतेगा. साथ ही इस तरह की घटनाएं वैसे बहुत कम होती हैं, क्योंकि विमान के मजबूत टायर, डिजाइन, रखरखाव के चलते टायर फटना बेहद दुर्लभ भी है.

Read More
{}{}