Akash Air Defense System: दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. यह कहावत को आपने सुनी होगी. इसकी मिसाल इस वक्त दिल्ली में भी दिख रही है. चीन के दुश्मन फिलीपींस के राष्ट्रपति 4 दिनों के लिए भारत के दौर पर आए हुए हैं. इस दौरान बड़ी हथियार डील होने की संभावना भी जताई जा रही है. वैसे तो हिंदुस्तान दुनियाभर के करीब 100 देशों को हथियार बेचता है. लेकिन फिलीपींस से अगर सौदा होता है तो मार खाया हुआ पाकिस्तान और उसका दोस्त चीन दोनों की सांसें फूल जाएंगी.
ऑपरेशन सिंदूर ने उधेड़ दी बखिया
ऑपरेशन सिंदूर में एक भारतीय मिसाइल ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़कर चीन को उसके हथियारों की असलियत बता दी थी. भारत ने तुर्किये के ड्रोन्स को जमीन पर ला पटका. यानी साढ़े तीन दिन की जंग में हिंदुस्तान के बाहुबली ने तीन देशों को उसकी औकात दिखा दी थी.
जंग-ए-मैदान में कमाल दिखाने वाले इस बाहुबली का नाम है आकाश एयर डिफेंस सिस्टम. अब भारत के इसी शाहकार को चीन का कट्टर दुश्मन फिलीपींस खरीदने का मन बना रहा है. फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बड़े रक्षा सौदे पर मुहर लग सकती है.
भारत के हथियारों का मुरीद हुआ UAE
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर में हिंदुस्तानी फौज ने जिस तरह पाकिस्तान को धूल चटाई और हिंदुस्तान के हथियारों ने जिस तरह मुनीर फौज के साथ-साथ पूरे जिन्नालैंड की हवा टाइट कर के रख दी. उसके बाद से तमाम देश भारत की ताकत का लोहा मान चुके हैं. वे मेड इन इंडिया हथियारों के मुरीद हो चुके हैं. इस फेहरिस्त में सिर्फ चीन का दुश्मन ही नहीं पाकिस्तान का दोस्त भी शरीक हो चुका है.
आपको बता दें कि UAE और भारत में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की डील होने वाली है. दोनों देशों के बीच ये डिफेंस डील करीब 600 मिलियन डॉलर की है. हालांकि अभी ये डील फाइनल नहीं हुई है.. इस पर मुहर तब लगेगी, जब अगले महीने यानी अगस्त में यूएई के रक्षा अधिकारी भारत दौरे पर आएंगे. मगर इस खबर मात्र से ही पाकिस्तानी मीडिया में हलचल मची है.
अपनी सरकार को कोस रहे पाकिस्तानी
पाकिस्तान के टेंशन की वजह भी समझिए. दरअसल हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के आकाश डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल के छक्के छुड़ा दिए थे. अब पाकिस्तान का करीबी दोस्त यूएई ही हिंदुस्तान से आकाश मिसाइल खरीदने वाला है. ऐसे में पड़ोसी मुल्क के थिंक टैंक अब अपनी ही सरकार को कोसे जा रहे हैं.
दरअसल पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है. पहला तो ऑपरेशन सिंदूर में उसे मुंह की खानी पड़ी.. और जिन डिफेंस सिस्टम की वजह से जिन्नालेंड की इंटरनेशनल बेइज्ज़ती हुई..अब वो पूरी दुनिया पर छाए हुए हैं.
आकाश मिसाइल की क्या हैं खासियतें?
दरअसल, आकाश मिसाइल की इतनी चर्चा यूं ही नहीं है. ये भारत की पहली पूर्ण स्वदेशी SAM मिसाइल है. ये हवा में 25 किलोमीटर तक टारगेट को ध्वस्त कर सकता है. ये दुश्मन के ड्रोन, हेलिकॉप्टर और क्रूज मिसाइल को मार गिराने में सक्षम है. इसमें 4 सेल्फ प्रोपेल्ड लॉन्चर होते हैं और हर लॉन्चर में 3 मिसाइल होती है.
यानी आकाश के एक वार से दुश्मन के कई टारगेट तबाह किए जा सकते हैं. यही वजह है कि चीन का दुश्मन फिलीपींस, तुर्किये का दुश्मन आर्मेनिया समेत दर्जनों मुल्क इसके मुरीद हैं. यही बात पाकिस्तानी वज़ीर शहबाज़ शरीफ और आर्मी चीफ मुनीर के साथ-साथ उनकी आवाम को भी हज़म नहीं हो रही है.
(ब्यूरो रिपोर्ट, ज़ी मीडिया)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.