मशहूर सिंगर केके का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया. उन्होंने 53 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. केके के निधन के बाद फैंस निराश हैं. इस शानदार सिंगर ने साल 1999 में म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
अपने 23 साल के सिंगिंग करियर में केके ने बॉलीवुड को कई धमाकेदार गाने दिए. युवाओं के बीच केके की लोकप्रियता तो अच्छी खासी थी. हालांकि बंगाल के गायक रुपांकर बागचनी कुछ अलग राय रखते हैं.
केके का निधन कोलकाता के एक कॉलेज में लाइव कॉन्सर्ट के बाद हुआ. बंगाल के गायक रुपांकर बागटनी ने केके के लाइव कॉन्सर्ट से पहले फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने केके को लेकर विवादित बातें लिखी.
रुपांकर बागची ने कहा, 'उनके गाने सुनने के बाद, मुझे लगा कि हम सब उनसे ज्यादा बेहतर गाते हैं.इतना हाइप क्यों है. हर तरफ केके...केके...केके...कौन हैं केके? हम सब किसी भी के से ज्यादा बेहतर हैं.'
रुपांकर बागची बंगाली रियल्टी शो स्मार्ट जोड़ा का हिस्सा हैं. केके पर दिए बयान के बाद वह निशाने पर आ गए. घिरने के बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी. रुपांकर बागची ने कहा कि मैं भुवनेश्वर में था, जब मेरी फ्लाइट लैंड की तब मुझे उनके निधन के बारे में मालूम पड़ा. ये बहुत शॉकिंग खबर. उन्होंने ये भी कहा कि फेसबुक पर केके को लेकर मैंने जो कमेंट किया था उसे गलत समझा गया.
लाइव टीवी
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.