Tejasvi Surya wedding: बीजेपी के तेज तर्रार युवा नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने 6 मार्च को क्लासिकल सिंगर और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी कर ली. यह विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुआ है. शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं जिसमें यह जोड़ी पारंपरिक परिधान में नजर आई. शादी के बाद बेंगलुरु के गायत्री विहार ग्राउंड्स में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. इन सबके बीच आइए जानते हैं कि आखिर शिवश्री स्कंदप्रसाद कौन हैं.
असल में शादी में दक्षिण भारतीय परंपराओं का पूरा ध्यान रखा गया. इसके तहत ‘काशी यात्रा’, ‘जीरिगे बेल्ला मुहूर्त’ और ‘लाजा होम’ जैसे महत्वपूर्ण रस्में पूरी की गईं. ‘जीरिगे बेल्ला’ दक्षिण भारतीय शादियों में शुभ मुहूर्त का प्रतीक माना जाता है. जबकि ‘लाजा होम’ में दुल्हन पवित्र अग्नि में तले हुए अनाज अर्पित करती है. इन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवन की नई शुरुआत की है. यह जोड़ी बेहद सादगी भरे लेकिन पारंपरिक अंदाज में दिखी.
कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद?
शिवश्री स्कंदप्रसाद चेन्नई की रहने वाली एक प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर और भरतनाट्यम कलाकार हैं. उनका जन्म 1 अगस्त 1996 को हुआ था. वह मृदंगम वादक सीरकाझी श्री जे. स्कंदप्रसाद की बेटी हैं. संगीत और नृत्य के अलावा वह एक फ्रीलांस मॉडल और पेंटर भी हैं. उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने सास्त्र यूनिवर्सिटी से बायो-इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में भी डिप्लोमा किया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है.
पीले रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी
तस्वीरों में दिख रहा है कि शिवश्री स्कंदप्रसाद ने चमकदार पीले रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने मांग टीका, सोने की चूड़ियां, झुमके और पारंपरिक हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया. वहीं तेजस्वी सूर्या गोल्डन और सफेद रंग की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. शादी के बाद इस जोड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उनके प्रशंसक उन्हें नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.