trendingNow12817143
Hindi News >>देश
Advertisement

11,755 किमी दूर बैठे शख्स की वजह से भारत में क्यों मचा है बवाल, कौन है जोहरान ममदानी, जिसे ट्रंप ने बताया 100% पागल

Who is Zohran Mamdani: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी को लेकर ना सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत में विवाद गहराया हुआ है. एक तरफ जहां ट्रंप ने उन्हें 100 फीसद पागल कह दिया है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा ने भी उनको लेकर तीखी टिप्पणियां की हैं. 

11,755 किमी दूर बैठे शख्स की वजह से भारत में क्यों मचा है बवाल, कौन है जोहरान ममदानी, जिसे ट्रंप ने बताया 100% पागल
Tahir Kamran|Updated: Jun 26, 2025, 03:56 PM IST
Share

इन दिनों जोहरान ममदानी खूब चर्चा में हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनको लेकर ना सिर्फ अमेरिका में चर्चा हो रही है बल्कि भारतीय राजनीति के दिग्गज भी तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. भारतीय नेताओं का मामले में दिलचस्पी लेना स्वाभाविक है, क्योंकि ममदानी भारतीय मूल के हैं. हालांकि उनको लेकर काफी विवाद पनप रहा है. ममदानी की प्राइमरी जीत के बाद एक तरफ जहां डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें '100% कम्युनिस्ट पागल' करार दिया है, वहीं दूसरी तरफ भारत में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी उन पर निशाना साधा है.

43 फीसद से ज्यादा मिले वोट

जोहरान ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को शिकस्त देकर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से न्यूयॉर्क के मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनने की दौड़ में पहला बड़ा कदम बढ़ा दिया है. 33 साल के ममदानी को चुनाव में 43.5% वोट मिले हैं. उनके वादों की बात करें तो उन्होंने शहर के अंदर किराया फ्रीज करने, मुफ्त बस सर्विस और सार्वभौमिक चाइल्डकेयर जैसे वादे किए हैं.

ट्रंप ने कहा 100 प्रतिशत पागल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा,'अब हद हो गई है. डेमोक्रेट्स ने एक 100 फीसद कम्युनिस्ट पागल को मेयर पद के लिए खड़ा कर दिया है.' ट्रंप ने ममदानी की आवाज को 'कर्कश', रूप को 'खराब' और बुद्धिमत्ता को 'कम' बताया. उन्होंने यह भी कहा कि ममदानी को अलेक्ज़ान्द्रिया ओकासियो-कॉर्टेज (AOC) और सीनेटर चक शूमर जैसे वामपंथी नेताओं का समर्थन हासिल है.

कंगना ने भी साधा निशाना

कंगना रनौत ने ममदानी पर तीखी आलोचना करते हुए ट्वीट में लिखा,'उनकी मां मीरा नायर हैं, जो हमारी सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, पद्मश्री हैं, एक प्यारी और प्रतिष्ठित बेटी हैं, जो महान भारत में जन्मी और पली-बढ़ी हैं और न्यूयॉर्क में रहती हैं, उन्होंने महमूद ममदानी (गुजराती मूल) से विवाह किया है, जो एक मशहूर लेखक हैं और जाहिर तौर पर उनके बेटे का नाम जोहरान है, वह भारतीय से अधिक पाकिस्तानी लगता है.' उन्होंने आगे कहा,'उनकी हिंदू पहचान या रक्त-वंश का जो भी हुआ और अब वह हिंदू धर्म को मिटाने के लिए तैयार हैं, वाह! हर जगह यही कहानी है. एक अलग बात यह है कि मीरा जी से कुछ मौकों पर मुलाकात हुई. माता-पिता को बधाई.'

कांग्रेस ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने ममदानी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा,'जब जोहरान ममदानी बोलते हैं, पाकिस्तान की पीआर टीम छुट्टी पर चली जाती है. भारत को दुश्मनों की जरूरत नहीं जब 'मित्र' न्यूयॉर्क से भारत के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हों.'

कौन हैं जोहरान ममदानी?

जोहरान ममदानी मशहूर भारतीय फिल्मकार मीरा नायर और युगांडा में जन्मे भारतीय मूल के मार्क्सवादी लेखक महमूद ममदानी के बेटे हैं. उनकी पैदाइश 18 अक्टूबर 1991 को युगांडा के कंपाला में हुई थी और वह सात साल की उम्र में न्यूयॉर्क पहुंच गए थे.

फिलिस्तीन समर्थक पत्नी

जोहरान की पत्नी रामा दुजाजी भी अब सुर्खियों में हैं. 27 वर्षीय सीरियाई-अमेरिकी कलाकार रामा ब्रुकलिन में रहती हैं और उनकी कला में फिलिस्तीन समर्थक भावनाएं झलकती हैं. उन्होंने दिसंबर 2024 में दुबई में निकाह किया और हाल ही में न्यूयॉर्क में कोर्ट मैरिज की. रामा ने न्यूयॉर्कर, बीबीसी, वॉशिंगटन पोस्ट और एपल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के लिए काम कर चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 92,000 फॉलोअर्स हैं. उनकी कला में अक्सर इजराइल की आलोचना, अमेरिकी भूमिका और फिलिस्तीनी प्रतिरोध को साफ देखा जा सकता है.

Read More
{}{}