BJP President 2025: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के लिए सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद शुरू हुआ सस्पेंस का सिलसिला जारी है. मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पहले ही बढ़ाया जा चुका है. लेकिन अब नया चेहरा सामने आने वाला है. अभी तक किसी महिला नेता को अध्यक्ष बनाए जाने की संभावनाएं सबसे प्रबल मानी जा रही थीं. इन सबके बीच तीन और नाम जुड़ गए हैं जो रेस में हैं. अब देखना होगा कि किसने सिर पर यह ताज सजने वाला है.
निर्मला सीतारमण की दावेदारी मजबूत
मोदी सरकार में शामिल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस रेस में फिलहाल आगे हैं. तमिलनाडु से आने वाली सीतारमण दक्षिण भारत में बीजेपी के विस्तार के लिए अहम हो सकती हैं. उनके प्रशासनिक अनुभव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी उपस्थिति के चलते उनका नाम सबसे आगे चल रहा है.
पुरंदेश्वरी और वानाथी भी रेस में
एनटी रामाराव की बेटी डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश में बीजेपी को सक्रिय करने का श्रेय दिया जाता है. उनकी राजनीतिक विरासत और कई भाषाओं पर पकड़ उन्हें खास बनाती है. इसके अलावा वानाथी श्रीनिवासन बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वे भी रेस में हैं. तमिलनाडु से जमीनी संगठन की गहरी समझ रखने वाली नेता हैं. वे भी अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार हैं.
तीन सीनियर पुरुष लीडर भी रेस में
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओबीसी वर्ग से आने वाला रणनीतिकार माना जाता है. शिवराज सिंह चौहान जननेता की छवि के साथ एमपी के चार बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और ग्रामीण भारत में लोकप्रिय हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी लंबे समय से बने हुए हैं. उनकी संघ से निकटता और प्रशासनिक अनुभव भी है.
महिला अध्यक्ष की संभावना क्यों ज्यादा?
एक रिपोर्ट में बीजेपी के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पार्टी महिला अध्यक्ष की संभावना पर गंभीरता से विचार कर रही है. महिला आरक्षण बिल को पास कराना और हालिया चुनावों में महिला वोटर्स का बीजेपी को समर्थन इस फैसले की पृष्ठभूमि हो सकता है. एक महिला अध्यक्ष बीजेपी को सामाजिक संदेश देने का मौका देगा.
फिलहाल पार्टी नए अध्यक्ष के चयन में तीन बिंदुओं को अहम मान रही है संगठनात्मक अनुभव.. क्षेत्रीय संतुलन और जातीय समीकरण. सभी छह नाम इन्हीं आधारों पर परखे जा रहे हैं. दक्षिण भारत को प्राथमिकता देने की चर्चा भी तेज है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.