trendingNow12737278
Hindi News >>देश
Advertisement

DNA: क्यों 15 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गए मुस्लिम मोहल्ले, ब्लैकआउट से दिया एजेंडे पर लौटने का सिग्नल?

What is Waqf Act: वक्फ बिल के विरोध के लिए ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने  आज देशभर में लाइट बंद करो अभियान चलाया, जिसके तहत 15 मिनट तक लोगों से घर-दुकान और ऑफिस में लाइट ऑफ करने की अपील की गई. देश के कई इलाकों के मुस्लिम मोहल्लों में इस दौरान लाइटें बंद रहीं. 

DNA: क्यों 15 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गए मुस्लिम मोहल्ले, ब्लैकआउट से दिया एजेंडे पर लौटने का सिग्नल?
Rachit Kumar|Updated: Apr 30, 2025, 11:30 PM IST
Share

Asaduddin Owaisi: आज 15 मिनट तक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने देश में लाइट बंद करो अभियान चलाया. रात 9 बजे से रात 9 बजकर 15 मिनट तक कई मुस्लिम मोहल्लों में लाइट बंद रही. ओवैसी भी इस अभियान में शामिल हुए. आप में से कुछ लोग ये भी समझ सकते हैं. आजकल देश में विरोध सिर्फ पहलगाम हमले का हो रहा है. तो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इसी वजह से ब्लैक आउट करवाया. लेकिन ऐसे लोगों का भ्रम..इसकी असली वजह जानकर टूट जाएगा और इसी के साथ टूट जाएगा आपका दिल भी क्योंकि देश में कुछ लोगों के आंसू पहलगाम हमले के 10 दिन के अंदर सूख चुके हैं और वो अपने एजेंडे पर लौट आए हैं.

वक्फ एक्ट का विरोध फिर शुरू

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बार फिर से वक्फ एक्ट का विरोध शुरू कर दिया. यानि ​विरोध की काली पट्टी जिसे पहलगाम  हमले के बाद रख दिया गया था, वो एक बार फिर से उठा ली गई. वक्फ एक्ट के विरोध के लिए ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज देशभर में लाइट बंद करो अभियान चलाया, जिसके तहत 15 मिनट तक लोगों से घर-दुकान और ऑफिस में लाइट ऑफ करने की अपील की गई. देश के कई इलाकों के मुस्लिम मोहल्लों में इस दौरान लाइटें बंद रहीं. यानि जिस वक्त पाकिस्तान में ब्लैक आउट होना चाहिए था, हमारे देश में ब्लैक आउट हो गया.

9 बजे के बाद असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में अपनी घर की छत पर नजर आए आए. उनके घर की लाइट बंद थी और वो छत से शहर को देख रहे थे. वैसे तो शहर रोशनी से नहाया रहता है. ओवैसी को भी ये रोशनी अच्छी लगती होंगी लेकिन आज ओवैसी को अंधेरा अच्छा लग रहा था.

जिस वक्त देश पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में ब्लैक आउट करने की तैयारी कर रहा है, जिस वक्त हिंदुस्तानी पाकिस्तान में वैसा ही अंधेरा कायम करने की मांग कर रहे है. जैसा आतंकी हमले के बाद 26 ​परिवारों के घरों में पसरा है. उस वक्त हिंदुस्तान के मुस्लिम मोहल्लों में ये ब्लैक आउट पाकिस्तान को बहुत अच्छा लग रहा होगा. अगर हिंदुस्तान के मुस्लिम मोहल्लों में ये ब्लैक आउट पहलगाम हमले के विरोध में होता. उन परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए होता जिन्होंने अपनों को खोया है.

तो हिंदुस्तानी खुश होते और पाकिस्तान का डर बढ़ जाता. आज आपको भी इस बात का अफसोस हो रहा होगा. पहलगाम हमले के दर्द की टीस इतनी जल्दी क्यों खत्म हो गई. जिस वक्त देश में संकट काल चल रहा है. सेना पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी कर रही है. पाकिस्तान को 24 घंटे में हमला होने का डर सता रहा है. उस संकट काल में हिंदुस्तान में ब्लैक आउट क्यों किया गया.

Read More
{}{}