trendingNow12643324
Hindi News >>देश
Advertisement

Abhijeet Mukherjee: प्रणब मुखर्जी के बेटे ममता की पार्टी छोड़कर कांग्रेस में क्‍यों लौटे?

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस में चार साल तक रहने के बाद बुधवार को फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए.

Abhijeet Mukherjee: प्रणब मुखर्जी के बेटे ममता की पार्टी छोड़कर कांग्रेस में क्‍यों लौटे?
Atul Chaturvedi|Updated: Feb 12, 2025, 04:55 PM IST
Share

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस में चार साल तक रहने के बाद बुधवार को फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. पूर्व लोकसभा सदस्य अभिजीत मुखर्जी को कोलकाता में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में पश्चिम बंगाल के पार्टी मामलों के प्रभारी महासचिव एवं जम्मू कश्मीर के विधायक गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व द्वारा पार्टी का झंडा सौंपे जाने के बाद मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस और राजनीति में यह मेरा दूसरा जन्मदिन है.’’

अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल जून में कांग्रेस में पुनः शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन विभिन्न राज्यों में चुनावों के कारण यह अब हो सका है. जुलाई 2021 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के चार साल बाद वह कांग्रेस में लौट आए हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल के लोगों के वास्ते लड़ने के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई का एक बड़ा कदम है. अभिजीत की घर वापसी को 2026 में बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. 

अभिजीत मुखर्जी ने 2012 में कांग्रेस के टिकट पर जंगीपुर लोकसभा उपचुनाव जीता था, जब उनके पिता प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे. प्रणब मुखर्जी ने उससे पहले कांग्रेस के मंत्री के रूप में केंद्र सरकार में कई प्रमुख मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी. अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में इसी निर्वाचन क्षेत्र से 2014 का लोकसभा चुनाव भी जीता था. प्रणब मुखर्जी का 2020 में निधन हो गया. 

अभिजीत की तरह बहन शर्मिष्‍ठा मुखर्जी ने भी 2014 में कांग्रेस ज्‍वाइन की थी. उन्‍होंने 2015 में दिल्‍ली की ग्रेटर कैलाश सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन तीसरे नंबर पर रहीं थीं. शर्मिष्‍ठा ने 2021 में सक्रिय राजनीति छोड़ दी.

Read More
{}{}