Rashtrapati Bhavan VP Visit in Night: राष्ट्रपति हों, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या सरकार के कोई वरिष्ठ मंत्री... इनके दौरे की आधिकारिक सूचना दी जाती है और बाकायदे प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है लेकिन सोमवार रात (21 जुलाई) राष्ट्रपति भवन में अचानक हलचल मच गई थी. हां, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिन में राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन करते देखे गए थे. शाम तक सब कुछ ठीक लग रहा था लेकिन रात 9 बजे के करीब राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों को अचानक उपराष्ट्रपति के दौरे की जानकारी दी जाती है.
यह अप्रत्याशित था. उपराष्ट्रपति जब भी राष्ट्रपति से मिलने जाते हैं तो पहले से अधिकारियों को पता रहता है. पहले से प्रोटोकॉल लगाया जाता है लेकिन इस बार मामला थोड़ा हैरान करने वाला था. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिना किसी पूर्व सूचना के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंच रहे थे. राष्ट्रपति भवन के अधिकारी टेंशन में आ गए. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोटोकॉल से संचालित राष्ट्रपति सचिवालय को लंबे समय बाद शायद इस तरह के अप्रत्याशित घटनाक्रम का सामना करना पड़ा.
ट्वीट से पहले राष्ट्रपति भवन में क्या हुआ?
संवैधानिक पद पर आसीन इतने वरिष्ठ आगंतुक के रात 9 बजे बिना पूर्व कार्यक्रम पहुंचने से हड़कंप की स्थिति बन गई. एडीसी ने सैन्य सचिव को धनखड़ के आने की जानकारी दी. धनखड़ के अघोषित दौरे से संकेत मिल रहे थे कि कुछ खास बात जरूर है. वैसे भी, दिन में सब सामान्य रूप से चल रहा था. इस्तीफे वाले ट्वीट से करीब 25-30 मिनट पहले राष्ट्रपति भवन में मुलाकात हुई.
धनखड़ ने अपना इस्तीफा कब दिया?
फौरन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ उपराष्ट्रपति की बैठक आयोजित की गई. यहीं पर धनखड़ ने अपना इस्तीफा सौंपा. हालांकि जनता को तब पता चला जब कुछ मिनट बाद धनखड़ ने रात 9.25 बजे सोशल मीडिया एक्स पर इस्तीफे की जानकारी शेयर की. उनके इस्तीफे की घोषणा से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई. तमाम एंगल निकाले जाने लगे. लोग सवाल करने लगे कि दिन में तो सब कुछ ठीक था, अचानक ऐसा क्या हुआ? विपक्ष ने कई बयानों को जोड़ना शुरू कर दिया. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को धनखड़ के इस्तीफे की सूचना दी.
— Vice-President of India (@VPIndia) July 21, 2025
उधर, मंगलवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति भवन में मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने राज्यसभा में सुबह के सत्र का संचालन किया था. राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की. इसमें कहा गया, 'राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.' गौर करने वाली बात यह थी कि धनखड़ और मुर्मू के बीच हुई मुलाकात की कोई तस्वीर खबर लिखे जाने तक सार्वजनिक नहीं की गई थी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.