Karnataka Congress Crisis:कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की कुर्सी पर संकट मंडरा रहा है. कर्नाटक सरकार में कलह को लेकर दिल्ली में बैठक हो रही है. इसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी कांग्रेस दफ़्तर पहुंचे. बैठक में कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी पहुंचे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सिद्धरमैया के ख़िलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों और बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ को लेकर आरोपों के बीच CM को बदलने पर चर्चा तेज़ है.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की कुर्सी पर संकट मंडरा रहा है. कर्नाटक सरकार में कलह को लेकर दिल्ली में बैठक हो रही है. इसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी कांग्रेस दफ़्तर पहुंचे. बैठक में कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी पहुंचे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सिद्धरमैया के ख़िलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों और बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ को लेकर आरोपों के बीच CM को बदलने पर चर्चा तेज़ है.
आईपीएल में आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु में जश्न आयोजित हुआ था और उसमें 11 लोगों की मौत हुई थी, उसमें भी सिद्धारमैया भी फंसते नजर आ रहे हैं. सिद्धारमैया ने आयोजन का ठीकरा आरसीबी के आयोजकों पर फोड़ा है, लेकिन रोजाना जो खुलासे हो रहे हैं, उससे प्रतीत होता है कि सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को इस आयोजन की मंजूरी देनी पड़ी. विक्ट्री परेड कैंसल होने को लेकर बने असमंजस और विधानसभा के बाहर हुए सम्मान समारोह पर भी खुलासे हुए हैं. राजभवन की ओर से ये बयान आया है कि उन्हें भी सरकार की ओर से आयोजन के लिए न्योता आया था. इसमें कहा गया है कि सीएम सिद्धारमैया ने इस समारोह का आयोजन किया था और राज्यपाल को भी आमंत्रित किया था.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.