trendingNow12766298
Hindi News >>देश
Advertisement

'नेताओं को 20 साल की लड़कियां भेजता है पति, मुझे कुत्तों की तरह काटता है', महिला के बयान से मचा बवाल

तमिलनाडु की सियासत में उस समय अचानक बवाल मच गया जब एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वो नेताओं को लड़कियां सप्लाई करता है. साथ ही उसे भी जान से मारने की धमकियां देता है.

'नेताओं को 20 साल की लड़कियां भेजता है पति, मुझे कुत्तों की तरह काटता है', महिला के बयान से मचा बवाल
Tahir Kamran|Updated: May 20, 2025, 06:48 PM IST
Share

Tamil Nadu News: तमिलनाडु की एक 20 वर्षीय लड़की ने अपने 40 साल के पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति लड़कियों को नेताओं के पास सुलाने के लिए भेजता था. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति कहता है,'उसका काम 20 साल की लड़कियों को नेताओं के साथ सुलाना है.' महिला के मुताबिक उसका पति खुद को डीएमके (DMK) की युवा इकाई का डिप्टी सेक्रेटरी बताता है. महिला ने सीएम स्टालिन से भी कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यौन उत्पीड़न के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.

'पुलिस भी कुछ नहीं करेगी'

अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति उसे पागल कुत्तों की तरह काटता है और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देता है. शिकायत के मुताबिक,'वो मुझे कॉलेज जाते समय मारता-पीटता था, मेरा फोन भी तोड़ दिया और धमकाता था कि अगर मैंने किसी से कुछ कहने की कोशिश भी की तो उससे कुछ नहीं होगा. यहां तक कि पुलिस भी साथ नहीं देगी.'

'एग्जाम भी नहीं दे पाई'

उसने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से अपील करते हुए कहा,'अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी.' महिला का कहना है कि वो घर से बाहर भी नहीं जा सकती, यहां तक कि इस दौरान वो अपने एग्जाम भी नहीं दे पाई. शिकायत सामने आते ही विपक्षी पार्टी AIADM के नेता ने DMK को घेरना शुरू कर दिया. AIADMK प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि पुलिस ने तब तक कार्रवाई नहीं की जब तक उनके विधायक एस रवि ने इस मामले में दखल नहीं दिया.

बढ़ गया सियासी पारा

इस मुद्दे को लेकर डीएमके और एआईएडीएमके में जुबानी जंग छिड़ गई है. पलानीस्वामी ने 2019 के पॉल्लाची यौन शोषण कांड का जिक्र करते हुए कहा कि 'अभी जो अरक्कोनम में हुआ है वह स्टालिन की सरकार की अव्यवस्था का एक और उदाहरण है.' AIADMK ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. विपक्षी पार्टी के सवालों पर डीएमके ने कहा है कि अगर कोई मुजरिम पाया गया तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और पार्टी भी आंतरिक स्तर पर कदम उठाएगी.

Read More
{}{}