trendingNow12851167
Hindi News >>देश
Advertisement

जज साहब, मेरे पति बहुत अमीर हैं... तलाक केस में महिला ने मांगी BMW कार, सुप्रीम कोर्ट ने खूब सुनाया

Supreme Court on Woman Alimony: तलाक लेने वाले कपल के केस में महिला कोर्ट जाती है तो गुजारा भत्ते की डिमांड करती है. सुप्रीम कोर्ट पहुंची एक महिला ने ऐसी डिमांड की कि चीफ जस्टिस को कहना पड़ा कि आप खुद क्यों नहीं कमाती हैं? महिला आईटी फील्ड से जुड़ी है. महिला अपने पति से पैसे के अलावा मुंबई में एक फ्लैट और महंगी BMW कार की डिमांड कर रही थी.

जज साहब, मेरे पति बहुत अमीर हैं... तलाक केस में महिला ने मांगी BMW कार, सुप्रीम कोर्ट ने खूब सुनाया
Anurag Mishra|Updated: Jul 23, 2025, 09:36 AM IST
Share

Woman Demand Flat BMW Alimony: सुप्रीम कोर्ट में तलाक का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. 18 महीने शादी चली और महिला ने गुजारा भत्ते के लिए अपील दायर कर दी. महिला ने एलिमनी यानी अपने गुजारे के लिए पति से जो डिमांड की, वह सुनकर सुप्रीम कोर्ट के जज साहब भी हैरान रह गए. जी हां, महिला ने अपने लिए मुंबई में एक फ्लैट, 12 करोड़ रुपये के साथ-साथ एक महंगी बीएमडब्लू कार की भी डिमांड कर दी. उस पर तर्क ये दिया कि मेरे पति बहुत अमीर हैं. आगे सुप्रीम कोर्ट की CJI पीठ ने भी बड़ी नसीहत दे दी. सीजेआई गवई ने कहा कि आप इतनी पढ़ी-लिखी हैं तो आपको खुद कमाकर खाना चाहिए. 

CJI बीआर गवई की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी. पीठ ने कहा कि आपकी शादी केवल 18 महीने चली और आप हर महीने के हिसाब से 1 करोड़ रुपये की मांग कर रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि आप इतनी पढ़ी-लिखी हैं फिर नौकरी क्यों नहीं करती हैं? एक हाई क्वालिफाइड महिला होकर बेकार नहीं बैठ सकती हैं. आपको अपने लिए कुछ नहीं मांगना चाहिए बल्कि खुद कमाकर खाना चाहिए. 

सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पढ़ी-लिखी योग्य महिला को अपनी आजीविका कमानी चाहिए और इस तरह गुजारा भत्ते के रूप में पतियों से डिमांड करनी चाहिए. सीजेआई ने महिला की डिमांड सुनकर यह टिप्पणी की. 

आप खुद काम क्यों नहीं करतीं...

इस महिला ने मुंबई में अपने लिए एक घर, 12 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता के रूप में मांगे थे. सीजेआई ने कहा कि आप आईटी पर्सन (आईटी फील्ड) हैं. आपने एमबीए किया है. आपकी बेंगलुरु, हैदराबाद में डिमांड है. आप खुद काम क्यों नहीं करती हैं? आखिर में चीफ जस्टिस ने महिला से कहा कि आप एक फ्लैट ले लीजिए या 4 करोड़ लेकर अच्छी नौकरी ढूंढ लीजिए. सुप्रीम कोर्ट ने यह प्रस्ताव रखते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. 

क्या मैं मानसिक बीमार हूं जज साहब?

इससे पहले, महिला ने दलील दी थी कि उनके पति बैंक में मैनेजर हैं. उनके दो बिजनस और भी हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति बहुत रईस हैं. महिला ने आगे आरोप लगाया कि मेरे पति यह कहते हुए तलाक लेना चाहते हैं कि मैं मानसिक बीमार हूं. महिला ने जज साहब से ही पूछ लिया कि क्या मैं मानसिक बीमार दिखती हूं जज साहब? 

महिला ने कहा कि मुझ पर एफआईआर हुई है इसलिए कहीं नौकरी नहीं मिलेगी. इस पर सीजेआई ने कहा कि हम एफआईआर रद्द कर देंगे लेकिन आप अपने ससुर की संपत्ति पर भी दावा नहीं कर सकती हैं. आप बहुत पढ़ी-लिखी हैं. एक शिक्षित व्यक्ति को आर्थिक आजादी के लिए खुद प्रयास करना चाहिए.

उधर, पति ने दलील दी कि पत्नी के पास पहले से फ्लैट है जिसमें दो कार पार्किंग भी है. 

Read More
{}{}