Raghuraj Singh On Madrasa: एक तरफ केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की पावर पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने मदरसों को लेकर एक बयान दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया. उत्तर प्रदेश की सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) ने देश के सभी मदरसों को बंद करने की मांग करते हुए यह आरोप लगाया- 'मदरसों में बच्चों को आतंकी गतिविधियों की तालीम दी जाती है. वहां के कुछ लोग अपराधियों को पैदा करते हैं और अपराध कराते हैं. मदरसे में बैठने वाले 90 प्रतिशत अपराधी और आतंकवादी बनते है.'
यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने मदरसों को मिलने वाले पैसों पर भी सवाल उठाए और मदरसों को मिलने वाली फंड़िंग की जांच की मांग की. रघुराज सिंह ने ये भी कहा, 'आप ये पता कीजिए इनकी फंडिंग कहां से हो रही, कहां से ये संचालित हो रहे थे? जब इन्हें कोई सरकारी विज्ञापन नहीं मिल रहा, इनको कोई भामाशाह नहीं दे रहा तो ये फंडिंग आई कहां से? कहीं आतंकवादियों से फंडिंग तो नहीं, विदेशी फंडिंग तो नहीं. सच्चाई जानकर पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी.'
यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने मदरसों के लेकर विपक्ष पर भी हमला बोला और उसे आतंकियों का समर्थक बताया. उन्होंने ये भी कहा विपक्ष तो आतंकवादियों का समर्थक है, सोनिया गांधी ने आतंकवादियों पर आंसू बहाए थे जब दिल्ली में एककाउंटर हुआ था, विपक्ष की बात मुझसे मत पूछिये क्योंकि वे खुद आतंकवादियों के समर्थक हैं, पोषक हैं, उन्होंने ही आतंकवाद पनपाया और उन्होंने ही आतंकवाद चलवाया.
ये भी पढ़ें- वक्फ प्रॉपर्टी क्या होती है, अब क्या बदलने वाला है जिस पर भड़के हुए हैं कुछ मौलाना
भारत में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर एक्शन जारी है. खासकर यूपी और असम में हजारों ऐसे मदरसों की पहचान हो चुकी है, जो बिना मान्यता के चल रहे थे. अब सरकार मदरसों की स्थिति सुधारने वहां साइंस और कंप्यूटर पढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP में मदरसों के लेकर योगी के मंत्री ने क्या कह दिया, मच गया बवाल
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.