trendingNow12723286
Hindi News >>देश
Advertisement

तुम भी हिंदी में बात करो.... ऑटो ड्राइवर पर चिल्लाया युवक; इंटरनेट पर वीडियो वायरल

Hindi language: तमिलनाडु, महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर घमासान मचा है. अब कर्नाटक के बेंगलुरु में भी हिंदी बोलने को लेकर विवाद हो गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति एक ऑटो ड्राइवर से हिंदी बोलने के लिए कह रहा है. 

तुम भी हिंदी में बात करो.... ऑटो ड्राइवर पर चिल्लाया युवक; इंटरनेट पर वीडियो वायरल
Abhinaw Tripathi |Updated: Apr 19, 2025, 07:05 PM IST
Share

Hindi language: तमिलनाडु, महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर घमासान मचा है. इसे लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर शिवसेना उद्धव गुट ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं अब बेंगलुरु में एक वायरल वीडियो ने हिंदी भाषा को लेकर नई बहस खड़ी कर दी है. बता दें कि यहां पर एक ऑटो ड्राइवर से एक व्यक्ति ने कहा कि अगर आप बेंगलुरु में रहना चाहते हैं तो हिंदी में बोलें. जानिए क्या है पूरा मामला.

वायरल हुआ वीडियो 
बेंगलुरू में एक गैर-कन्नड़ व्यक्ति और ऑटो ड्राइवर के बीच तीखी नोकझोंक दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति गुस्से में ऑटो ड्राइवर से कहता हुआ दिखाई देता है, 'अगर आप बेंगलुरु में रहना चाहते हैं तो हिंदी में बोलें, इस दौरान युवक के साथ मौजूद उसके दोस्त उसे शांति कराने का प्रयास करते हैं. इस पर ऑटो ड्राइवर जवाब देते हुए कहता है कि आप आप बेंगलुरु आए हैं, आप कन्नड़ में बोलते हैं, मैं  हिंदी में नहीं बोलूंगा. ये विवाद किस वजह से शुरू हुआ इसका पता तो नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की कन्नड़ लोगों के बीच जमकर आलोचना हो रही है. 

 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वायरल हुए वीडियो पर एक्स यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस पर कई यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने व्यक्ति पर भाषाई अहंकार का आरोप भी लगाया है. एक यूजर ने लिखा, मैं कन्नड़ समर्थक गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करता, लेकिन वीडियो में हिंदी बोलने वाले व्यक्ति को बेल्ट से पिटाई का हक है. वह कहीं और से यहां आया है और उम्मीद करता है कि स्थानीय लोग उसकी भाषा बोलेंगे? एक अन्य ने कहा, बेंगलुरु में ज़्यादातर कन्नड़ लोग हिंदी जानते हैं. फिर आप कन्नड़ बोलने और हंगामा करने में क्यों हिचकिचाते हैं?

Read More
{}{}