trendingNow12870179
Hindi News >>देश
Advertisement

BCS Ratna Award: ZEE NEWS ने लगाई अवॉर्डों की हैट्रिक, बेस्ट कवरेज के लिए मिले 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार, दिल्ली में हुआ समारोह

Zee News got BCS Ratna Award: दिल्ली में हुए BCS रत्न अवॉर्ड समारोह में जी न्यूज ने बुधवार को अवार्डों की हैट्रिक लगा दी. चैनल को मोस्ट पॉपुलर अवार्ड के साथ ही डीएन को लॉन्गेस्ट रनिंग शो का पुरस्कार भी मिला.

BCS Ratna Award: ZEE NEWS ने लगाई अवॉर्डों की हैट्रिक, बेस्ट कवरेज के लिए मिले 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार, दिल्ली में हुआ समारोह
Devinder Kumar|Updated: Aug 07, 2025, 01:34 AM IST
Share

DNA gets longest running show trophy: ज़ी न्यूज़ ने BCS रत्न अवॉर्ड में तीन पुरस्कार जीतकर हैट्रिक बनाई है, जो दर्शकों में उसकी लोकप्रियता और पत्रकारिता में उत्कृष्टता को दर्शाता है. दिल्ली में बुधवार को हुई इस अवार्ड सेरेमनी में चैनल की ओर से मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा ने ये अवार्ड हासिल किए. उन्होंने कहा कि ये अवार्ड उन लाखों दर्शकों का सम्मान है, जो जी न्यूज की निष्पक्ष, सटीक और विश्लेषणात्मक पत्रकारिता पर यकीन करते हैं. इन पुरस्कारों से चैनल को अपने काम को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. सांसद अनुराग ठाकुर ने ये अवार्ड प्रदान किए.

मोस्ट पॉपुलर चैनल अवार्ड

ज़ी न्यूज़ को भारत के सबसे लोकप्रिय समाचार चैनल के रूप में सम्मानित किया गया है. यह अवॉर्ड चैनल की व्यापक पहुंच, विश्वसनीयता और दर्शकों के बीच इसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है. ज़ी न्यूज़ की सटीक और गहन समाचार कवरेज, विशेष रूप से राजनीति, व्यापार, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और खेल जैसे क्षेत्रों में इसे दर्शकों का पसंदीदा बनाती है.

ऑपरेशन सिंदूर - बेस्ट कवरेज अवॉर्ड

ज़ी न्यूज़ को "ऑपरेशन सिंदूर" की कवरेज के लिए सर्वश्रेष्ठ समाचार कवरेज का अवॉर्ड मिला है. चैनल ने बिना अतिश्योक्ति के इस ऑपरेशन की जबरदस्त कवरेज की और दर्शकों को इसके हर एंगल से परिचित करवाया. ज़ी न्यूज़ ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर गहन और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की, जिसने इसे यह सम्मान दिलाया.

बेस्ट लॉन्गेस्ट रनिंग शो अवार्ड 

ज़ी न्यूज़ का प्रमुख शो "DNA" (डेली न्यूज़ एंड एनालिसिस), जिसे राहुल सिन्हा होस्ट करते हैं, को "बेस्ट लॉन्गेस्ट रनिंग शो" का अवॉर्ड मिला है. यह शो अपनी गहन विश्लेषणात्मक पत्रकारिता और दिन की प्रमुख खबरों को विस्तार से प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, 'DNA' को BCS रत्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है, जो इसकी उत्कृष्टता और दर्शकों के बीच लोकप्रियता को और रेखांकित करता है.

 

रात 9 बजे प्रकाशित होता है 'DNA'

ये अवॉर्ड ज़ी न्यूज़ की पत्रकारिता में गुणवत्ता, विश्वसनीयता और दर्शकों के साथ गहरे जुड़ाव को दर्शाते हैं. "DNA" शो, जो रात 9 बजे प्रसारित होता है, देश-विदेश की प्रमुख खबरों का विश्लेषण करता है. ज़ी न्यूज़ की व्यापक कवरेज और सत्यता पर जोर देने की प्रतिबद्धता ने इसे भारत के सबसे बड़े समाचार नेटवर्क में से एक बनाया है, जो 150 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचता है.

क्या हैं BCS रत्न अवॉर्ड? 

BCS रत्न अवॉर्ड एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो प्रसारण (ब्रॉडकास्टिंग) उद्योग में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों, चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को सम्मानित करता है. 11वें BCS रत्न अवॉर्ड्स का आयोजन इस बुधवार को दिल्ली में किया गया.

Read More
{}{}