trendingNow1440579
Hindi News >>जॉब
Advertisement

उच्च शिक्षा के लिए सरकार कराएगी मुफ्त कोचिंग, जानें किसको होगा सबसे पहले फायदा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कुल 2,697 प्रैक्टिस सेंटर को अगले साल से टीचिंग सेंटर में बदल दिया जाएगा. 

प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.
Zee News Desk|Updated: Aug 30, 2018, 03:26 PM IST
Share

नई दिल्ली: आज के समय में उच्च शिक्षा काफी महंगी है. कई प्रतिभावान छात्र महंगी फीस के कारण अपना मुकाम हासिल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने एक खास पहल की है. वर्ष 2019 से उच्च शिक्षा के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त सरकारी कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की मुख्य भूमिका होगी. इसका गठन सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए किया है.  

  1. टीचिंग सेंटर में प्रवेश का प्रक्रिया मई 2019 से शुरू हो जाएगी.

प्रैक्टिस सेंटर बन जाएंगे टीचिंग सेंटर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कुल 2,697 प्रैक्टिस सेंटर हैं. इन्हें अगले साल से टीचिंग सेंटर में बदल दिया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, ये सेंटर 8 सितंबर से काम करना शुरू करेंगे. यह निजी कोचिंग सेंटर के लिए बड़ी चुनौती खड़ी करेंगे, क्योंकि ये छात्रों से मोटी फीस लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाते हैं. देशभर में इस तरह के निजी कोचिंग ने उच्च शिक्षा के नाम पर इसे व्यवसाय का रूप दे दिया है.

आपको ऐसे मिल सकता है मौका
मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, टीचिंग सेंटर में प्रवेश की प्रक्रिया मई 2019 से शुरू हो जाएगी. पहले चरण में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आने वाले JEE-Main 2019 के लिए छात्रों का मॉक टेस्ट कराएगा. जो छात्र मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के लिए रजिस्टर कराएंगे, वे नेशनल एलिजिबिलिटी कम-एंट्रेंस टेस्ट-यूजी (NEETUG)और UGC-NET के लिए आयोजित किए जाने वाली मॉक परीक्षा में भाग ले सकते हैं. छात्रों को इस बात की भी सुविधा होगी कि वे अपने रिजल्ट को एनटीए के शिक्षकों के साथ चर्चा कर सकते हैं ताकि उन्हें अपनी गलतियों को पता चल सके. 

ऐसे छात्रों को होगा विशेष फायदा 
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि योजना यह है कि इन सेंटर को महज प्रैक्टिस सेंटर न बनाकर टीचिंग सेंटर बना दिया जाए. ये सेंटर छात्रों से किसी तरह की कोई फीस नहीं लेंगे. इसका फायदा खासकर उन छात्रों को होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन कुछ करना चाहते हैं. गांवों और शहरों के बाहरी इलाकों में रहने वाले छात्रों को इससे फायदा होगा.

पहला मौका सिर्फ जेईई-मेन्स के छात्रों को
प्रैक्टिस सेंटर पहली बार छात्रों को सिर्फ और सिर्फ JEE-Main के लिए मॉक परीक्षा देने का मौका देगा. चूंकि नीट-यूजी (NEET-UG) फिलहाल कंप्यूटर आधारित परीक्षा नहीं है, इसलिए इसके लिए कोई मॉक परीक्षा नहीं होगी. 

1 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
एनटीए मोबाइल ऐप और वेबसाइट 1 सितंबर को लॉन्च करेगी और उसी दिन एजेंसी UGC-NET 2018 और JEE-Main के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी। ये रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक चलेंगे.

Read More
{}{}