trendingNow12862516
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

2510 करोड़ का बैंक बैलेंस, जब नाइट सूट पहन रेस्टोरेंट पहुंचीं सबसे बड़े घर की मालकिन, साथ बिना मेकअप दिखी ईशा अंबानी

फैशन के मामले में अक्सर चर्चा में रहने वाली अंबानी फैमिली ने इस बार भी कैजुअल एलिगेंस और नो मेकअप लुक से सबको चौंका दिया. जहां विकास खन्ना के रेस्टॉरेंट बंगला पहुंची नीता अंबानी नाइट सूट में नजर आयी तो  बेटी ईशा कैजुअल टी-शर्ट, जींस में देखी गयी.

2510 करोड़ का बैंक बैलेंस, जब नाइट सूट पहन रेस्टोरेंट पहुंचीं सबसे बड़े घर की मालकिन, साथ बिना मेकअप दिखी ईशा अंबानी
Sharda singh|Updated: Jul 31, 2025, 04:57 PM IST
Share

नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, जहां वे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) इंडिया वीकेंड की तैयारियों में जुटी हैं. हाल ही में मां-बेटी की ये जोड़ी मशहूर शेफ विकास खन्ना के न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट ‘Bungalow’ पहुंची, जहां दोनों ने अपने सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा.

फैशन के मामले में अक्सर चर्चा में रहने वाली अंबानी फैमिली ने इस बार कैजुअल एलिगेंस और नो मेकअप लुक से सबको चौंका दिया. जहां नीता अंबानी नाइट सूट में नजर आयी वहीं बेटी ईशा कैजुअल टी-शर्ट, जींस में देखी गयी. न मेकअप का झंझट, न भारी-भरकम जूलरी बस हल्के ग्लो से भरा फैशन स्टेटमेंट. आइए जानते हैं दोनों ने क्या पहना और किस तरह उन्होंने अपने लुक्स को स्टाइल किया.

ईशा का डेनिम- स्ट्राइप्स वाला लुक

ईशा अंबानी ने अपने लुक के लिए एक ब्लैक और ऑफ-व्हाइट रंग का स्ट्राइप्ड टॉप चुना, जिसमें क्रू नेकलाइन और फिटेड सिलुएट था. इस क्रिंकल-टेक्सचर वाले टॉप के ऊपर उन्होंने मैचिंग क्रॉप्ड जैकेट पहनी थी, जिसमें फुल स्लीव्स, ओपन फ्रंट और हॉरिजॉन्टल ब्लैक स्ट्राइप्स थे.

ईशा का लाइट मेकअप लूक

उन्होंने इसे हाई-राइज, लाइट ब्लू शेड की मॉम-फिट डेनिम जींस के साथ पेयर किया. फुटवियर के तौर पर ईशा ने ग्रीन और ब्लैक कलर की बैलेरीना फ्लैट्स पहनीं. मेकअप की जगह उन्होंने ड्यूई बेस, ब्राउन लिप ग्लॉस, फ्लश्ड चीक्स और डार्क आईब्रो के साथ नेचुरल ग्लो को चुना उनके सेंटर-पार्टेड खुले बाल लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे थे.

नाइट सूट में नीता अंबानी का एलिगेंस

नीता अंबानी ने ईशा के लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हुए लाइट ग्रीन कलर का फ्लोरल-प्रिंटेड साटन को-ऑर्ड नाइट सूट पहना. उनके आउटफिट में बटन-डाउन ब्लाउज था जिसमें नॉच्ड लैपल कॉलर, फुल स्लीव और एक रिलैक्स फिट था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स पेयर कीं.

डायमंड ज्वेलरी

एक्सेसरीज की बात करें तो नीता अंबानी ने अपने लुक को डायमंड स्टड इयररिंग्स, लग्जरी वॉच, रिंग्स और पीप-टो सैंडल्स के साथ पूरा किया. खुले बालों और नो-मेकअप लुक ने उनकी पर्सनैलिटी में एलिगेंस जोड़ दिया.

सिंपल सादे अंदाज में दिखी मां-बेटी की जोड़ी

नीता और ईशा अंबानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैशन का मतलब हमेशा भारी मेकअप और ओवर ड्रेसिंग नहीं होता. कभी-कभी सिंपल फैब्रिक, सूथिंग कलर्स और मिनिमल एक्सेसरीज भी एक क्लासिक लुक दे सकते हैं. 

Read More
{}{}