trendingNow12833648
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

शादी के लिए ‘हां’ कहने से पहले जान लें पार्टनर से ये 5 बातें, रिश्ता रहेगा कन्फ्यूजन-फ्री

आज के समय में रिश्तों में तनाव और तलाव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि लोग शादी से पहले एक-दूसरे को ठीक से समझ नहीं पाते. अगर पहले ही अपने पार्टनर की सोच, पसंद-नापसंद और भविष्य की प्लानिंग के बारे में खुलकर बात कर लें, तो बाद में होने वाली कई परेशानियों से बचा जा सकता है.

AI Photo
AI Photo
Udbhav Tripathi|Updated: Jul 10, 2025, 08:38 AM IST
Share

Relationship Tips: शादी किसी के भी जीवन का सबसे अहम फैसला होता है. यह सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो सोच, दो लाइफस्टाइल औ दो फैमिलीज का भी जुड़ाव होता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने पार्टनर को अच्छी तरह से जान और समझ लें. शादी के लिए हां कहने से पहले कुछ बातें जरूर क्लियर कर लेनी चाहिए, जिससे रिश्ते की शुरुआत मजबूत नींव पर हो. आइए जानते हैं वो 5 बातें कौन सी हैं जिसे हर कपल को शादी से पहले एक दूसरे से जरूर पूछ लेनी चाहिए.

लाइफस्टाइल से जुड़ा सवाल जरूर करें 
शादी के बाद कपल को साथ रहना होता है. ऐसे में आप जिससे शादी करने की सोच रहे हैं या करने जा रहे हैं, उन्हें किस तरह का लाइफस्टाइट पसंद है यह जान लेना बहुत जरूरी है. हो सकता है कई चीजों में आपके विचार न मिलें. लेकिन आप इन बातों को पहले ही सुलझा सकते हैं.

यह सवाल भी है जरूरी
हर किसी के लाइफ में अप-डाउन आना तय है. ऐसे में चाहे जॉब छोड़न से रिलेटेड सवाल हो या बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल या अचानक किसी आने वाले घटना को आप दोनों मिलकर कैसे हैंडल करना है इसको लेकर भी बात करना बहुत जरूरी होता है. शादी के बाद एक खुशहाल जीवन चाहिए तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि शादी से पहले अपने पार्टनर से यह बात क्लियर कर ली जाए. जिससे शादी के बाद आप एक खुशहाल जीवन जी सके.

फाइनेंस से जुड़े सवाल
शादी के पहले कपल जिन चीजों को लेकर बातें करने से कतराते हैं वह फाइनेंस से जुड़ा सवाल. लेकिन शादी के बाद पैसा बड़ा अहम मुद्दा होता है. ऐसे में सारे संकोच को किनारे कर शादी से पहले अपने पार्टनर से घर खरीदने, घूमने-फिरने, रिटायरमेंट प्लान, किसी प्रकार का लोन या सेविंग सभी चीजों से जुड़ा सवाल जरूर कर लेना चाहिए. जिससे शादी के बाद इन बातों को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद न हो.

विवाद कैसे सुलझाया जाएगा
शादी के बाद कपल के बीच झगड़े होना कोई बड़ी बात नहीं है. इसलिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि विवाद को शांत कैसे किया जा सकेगा. क्या वो झगड़े के तुरंत बाद बात करना पसंद करते हैं या उनको कुछ स्पेस चाहिए होता है. यह जान लेना बहुत जरूरी हो जाता है. ऐसे में शादी के बाद आप बड़े से भी बड़े झगड़े या विवाद को आसानी से हैंडल कर सकते हैं.

पेरेंटिग से जुड़ा सवाल भी है अहम
शादी से पहले अपने लाइफ पार्टनर से पेरेंटिंग से जुड़ी बातें जरूर कर लें. अपने पार्टनर से यह जरूर जान लें कि वे बच्चे चाहते हैं या नहीं, चाहते हैं तो कितने और कब. इसको लेकर अपने पार्टनर से भी जरूर राय ले लें. साथ ही यह भी बात करें कि आप अपने बच्चों की परवरिश कैसे करना चाहोगे.

Read More
{}{}