Banana Freshness Storage Tips: केला आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसका रोजाना सेवन करने से कई तरह की दिक्कतों से दूर रह सकते हैं. शरीर को मजबूत बनाने के लिए भी ये काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. आपने कई बार देखा होगा कि केला घर पर रखने से सड़ने और गलने की समस्या होने लगती है. लोग दर्जन में केले को खरीदते हैं और घर पर अधिक दिनों तक रखते हैं, जिस वजह से वो खराब हो जाते हैं आज आपको बताते हैं आप कैसे घर पर आसानी से केले को फ्रेश रख सकते हैं. अगर आप भी इन टिप्स और ट्रिक्स का यूज करते हैं, तो स्टोर करना बेहद ही आसान हो जाएगा.
1. डंठल को कवर करें.
अगर आप लंबे समय तक के लिए केले को स्टोर रखना चाहते हैं और बार-बार खराब हो जाते हैं, तो केले के डंठल को कवर करके आपको रखना चाहिए. प्लास्टिक या फिर एल्यूमिनियम फॉइल से आप ऊपर से इसको कवर कर दें ऐसा करने से पिलपिले होने की समस्या भी दूर हो जाएगी.
2. केले को टांगकर रखें
कई लोग काफी सारे केले खरीद लेते हैं और जिस वजह से केले काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं. अगर आप केले को सड़ने और गलने से बचना चाहते हैं, तो केले को टांगकर आपको रखना चाहिए. ऐसा करने से लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं.
3. सिरका
अगर आप सिरके के पानी से केले को धोते हैं, तो लंबे समय तक के लिए ताजे रख सकते हैं. केले को सिरके में डुबोकर टांगकर रख दें. इससे ज्यादा दिनों तक केले ताजे रहेंगे और खराब होने से भी इसको बचा सकते हैं.
4. केले को अलग-अलग रखें.
अगर आप केले को पकने और सड़ने से बचाना चाहते हैं, तो केले को अलग-अलग करना चाहिए. एकसाथ रखने से सबके खराब होने का डर काफी ज्यादा रहता है. केले जल्दी खराब होने से बचा सकते हैं.
5. ठंडी जगह
केले को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इसको ठंडी जगह पर रखना काफी ज्यादा जरूरी होता है. हवादार जगह या आप इसको एयरटाइट डिब्बे में डालकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.