trendingNow12758661
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

लिवर की बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है शरपुंखा, आचार्य बालकृष्ण ने बताया कैसे करें इस्तेमाल

Sharapunkha: अगर आप भी लिवर से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो शरपुंखा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लिवर हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इस बार में आचार्य बालकृष्ण ने जानकारी दी है.   

लिवर की बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है शरपुंखा, आचार्य बालकृष्ण ने बताया कैसे करें इस्तेमाल
Reetika Singh|Updated: May 15, 2025, 01:09 PM IST
Share

Sharapunkha For Liver: लिवर हमारे शरीर का एक जरूरी हिस्सा है, यह हमारी बॉडी में कई जरूरी काम करता है और हमें हेल्दी रखता है. लिवर शरीर से टॉक्सिन्स को फिल्टर करता है, डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाता है, खून को छानता है, एनर्जी को स्टोर करता है, फैट पचाने में मदद करता है. ऐसे में लिवर का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. लेकिन अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान के कारण अक्सर लिवर में दिक्कतें आ जाती हैं, जो कई लिवर से जुड़ी समस्याएं पैदा करती हैं. हालांकि लिवर से जुड़ी समस्याओं का इलाज किया जा सकता है. अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में कुछ बदलाव करके आप अपने लिवर को ठीक कर सकते हैं. आचार्य बालकृष्ण ने इससे जुड़ी एक जरूरी बात बताई है.

 

लिवर के लिए शरपुंखा
आचार्य बालकृष्ण ने लिवर से जुड़ी समस्याओं के लिए शरपुंखा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. उनके अनुसार लिवर के लिए यह एक जरूरी औषधि है, जो लिवर से जुड़ी समस्याओं से हमारा बचाव कर सकता है. आचार्य कहते हैं कि लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो शरपुंखा या इसके पत्तों का सेवन किया जा सकता है. इसका काढ़ा लिवर के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

 

क्या है शरपुंखा?
भारत जड़ी-बूटियों का देश है, पुराने समय से ही भारत में जड़ी-बूटियों की मदद से कई समस्याएं दूर की जाती आ रही हैं. इनमें से एक जड़ी-बूटी है शरपुंखा, जिसे साइंस की भाषा में 'Tephrosia purpurea' का नाम दिया गया है. आपको बता दें, भारत में यह बारहों महीने पाई जाती है. यह बहुत सारी डालियों वाला पेड़ है, जिसकी पत्तियां, फूल, जड़ों का इस्तेमाल लिवर से जुड़ी समस्याओं के लिए की जाती है. 

 

इन समस्याओं में फायदेमंद
आपको बता दें, शरपुंखा लिवर से जुड़ी कई समस्याओं के लिए फायदेमंद माना होता है. जानकारी के मुताबिक शरपुंखा सूजन कम करने के लिए, घाव भरने के लिए में मदद करता है, जो लिवर से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में आपका खास योगदान देते हैं. इसके साथ-साथ शरपुंखा स्किन से जुड़ी समस्याओं में भी फायदेमंद हो सकता है. 

 

लिवर की किन दिक्कतों के लिए फायदेमंद
लिवर से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों में शरपुंखा फायदेमंद माना जाता है. यह लिवर सिरोसिस के इलाज के लिए एक असरदार जड़ी बूटी के रूप में जाना जाता है. इसके साथ-साथ यह लिवर टॉक्सिन्स और नई लिवर सेल्स के जन्म में भी मदद करता है. नाक से खून आना, वेट लॉस, भूख कम लगना, पीलिया, स्किन में खुजली, कमजोरी, सूजन, जैसी समस्याओं में भी राहत दिलाता है. 

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Read More
{}{}