trendingNow12684551
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर आ रहा है ढीलापन, कसावट के लिए रात में जरूर लगाएं ये तेल

How Can I Tighten My Skin Naturally: त्वचा में ढीलापन आने से खूबसूरती और कॉन्फिडेंस पर असर पड़ता है. त्वचा में कसाव न होने से चेहरे पर झुर्रियां जल्दी हो सकती है. इससे बचने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.     

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर आ रहा है ढीलापन, कसावट के लिए रात में जरूर लगाएं ये तेल
Reetika Singh|Updated: Mar 18, 2025, 09:53 AM IST
Share

Almond Oil for Tightening Skin: लंबे समय तक जवां दिखना कौन नहीं चाहता है. लेकिन समय के साथ-साथ चेहरे पर ढीलापन आने लगता है, जो चेहरे की झुर्रियों, लकीरों और डलनेस का कारण बन जाता है. यह आपकी कॉन्फिडेंस पर भी असर डालता है. हालांकि चेहरे पर ढीलापन आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. लगातार ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के अलावा उम्र, कोलेजन की कमी, स्ट्रेस, हार्मोनल डिसबैलेंस के कारण भी चेहरा ढीला होने लगता है. इस खबर में हम आपको चेहरे पर कसावन लाने के लिए बादाम के तेल के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे.

त्वचा पर ढीलेपन का कारण
त्वचा का ढीला होना कई कारणों से हो सकता है, जैसे उम्र बढ़ने, शरीर में कोलेजन और इलास्टिन की कमी, वजन घटाने या सन एक्सपोजर. इन कारणों से त्वचा की नमी कम हो जाती है. इसके अलावा, खराब डाइट, स्ट्रेस और हार्मोनल डिसबैलेंस भी स्किन के ढीलपेन को बढ़ा सकते हैं. 

बादाम तेल के फायदे
पोषक तत्वों से भरपूर बादाम के तेल में विटामिन E और दूसरे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को नमी प्रदान करने, उसे मुलायम बनाने और नेचुरल चमक बढ़ाने में मदद करते हैं. यह स्किन के ढीलेपन को कम करने के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. चेहरे पर इसे लगाने से त्वचा को कसावट मिलती है और यह झुर्रियों और लकीरों को भी कम करने में मददगार है. 

रात में बादाम के तेल से करें फेस मसाज
त्वचा के ढीलेपन की समस्या को दूर करने के लिए रात के समय बादाम के तेल से फेस मसाज करना चाहिए. मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होती है, जिससे त्वचा को पोषण मिलता है. रोजाना मसाज से कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है, जो स्किन को टाइट और जवान बनाए रखने में मददगार है. फेस मसाज से मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे स्ट्रेस कम होता है और स्किन अधिक ग्लो करती है. यह त्वचा की कसावट को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे झुर्रियों और ढीलेपन में कमी आती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

Read More
{}{}