trendingNow12615416
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

वनतारा पहुंचे दुनिया के फेमस वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट, जानवरों के लिए प्यार देख अनंत अंबानी की तारीफों के बांधे पुल

अमेरिका के फेमस एडवेंचरर और वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट फॉरेस्ट गैलेंटे अनंत अंबानी के वनतारा पहुंचे. वनतारा में जानवरों के लिए सुविधाओं को देख उन्होंने अनंत अंबानी और उनकी टीम की जमकर तारीफ की है.   

वनतारा पहुंचे दुनिया के फेमस वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट, जानवरों के लिए प्यार देख अनंत अंबानी की तारीफों के बांधे पुल
Shilpa|Updated: Jan 25, 2025, 12:48 PM IST
Share

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट और अमेरिकी एडवेंचरर फॉरेस्ट गैलेंटे हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन और रेस्क्यू सेंटर वनतारा पहुंचे. वनतारा  प्रोजेक्ट अनंत अंबानी द्वारा शुरू किया गया है. जामनगर स्थित इस सेंचुरी में पशु के कल्याण के लिए जिस प्यार और भाव से काम किया जा रहा है उसे देख फॉरेस्ट गैलेंटे हैरान रह गए. इस सेंचुरी में उन्हें कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिली. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट वनतारा में मौजूद सभी जानवरों की देखभाल और उनके लिए प्यार को देख बेहद खुश हुए. फॉरेस्ट गैलेंटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर वनतारा की सुंदरता और काम की जमकर तारीफ की है. 

वनतारा की जमकर तारीफ 
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और अमेरिकी एडवेंचर फॉरेस्ट गैलेंटे ने वनतारा की जमकर तारीफ की है. जकूजी में हाथियों का आराम करना से लेकर मगरमच्छ बचाव केंद्र में धूप सेंकते हुए मगरमच्छों तक, गैलेंटे ने वनतारा के विशाल एनिमल सेंटर्स और उनकी सुविधाओं को करीब से देखा. अनंत अंबानी और उनकी टीम ने जिस तरह दुनिया भर के जानवरों को बचाकर जामनगर में उन्हें सुरक्षित घर देने की इस पहल की जमकर तारीफ की है. 

हाथी को लेकर शेयर किया इमोशनल वीडियो 
फॉरेस्ट गैलेंटे ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह हाथियों को टॉर्चर करने वाले डिवाइसेस को फेंकते हुए नजर आते हैं. वीडियो में उन्होंने बोला कि सोचिए, ये बेचारे दिनभर इन डिवाइसिस में बंधे रहते थे, लेकिन अब इन्हें ये अत्याचार झेलना नहीं पड़ेगा. ये भयानक, दर्द देने वाला टॉर्चर डिवाइसिस अब उनके जीवन का हिस्सा नहीं रहने वाला है. इन हाथियों को पता है कि वनतारा में आने के बाद उन्हें आजादी मिल गई है. 

ड्रीम एनिमल से हुई मुलाकात 
वनतारा में गैलेंटे के लिए सबसे खुशी का पल तब था जब उन्होंने ओकापी को देखा, ओकापी दुनिया का सबसे दुर्लभ जानवर है. ओकापी जानवर खास तरह के पत्ते और पौधे खाते हैं, वनतारा में उनकी डाइट का खास ध्यान रखा जाता है. उनकी डाइट में रोजाना ताजे पत्ते और जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स दिए जाते हैं. वनतारा में ओकापी की सेहत का ध्यान रखने के लिए बायोलॉजिस्ट्स उनके वजन और बॉडी कंडीशन के स्कोर्स को रिकॉर्ड कर मॉनिटर करते हैं. 

रॉयल ट्रीटमेंट
वनतारा में हाथियों की देखभाल रॉयल ट्रीटमेंट की तरह की जाती है, रोजाना उनके महावत उनको नहलाते हैं इसके बाद गर्म पानी से मसाज देते हैं. वनतारा में हाथियों के लिए खास मैनिक्योर-पेडिक्योर के सेशन होते हैं. गैलेंटे ने बताया कि हाथियों को नहलाने और मसाज करने के रूटीन से महावत और हाथी के बीच खास रिश्ता बनता है. 

दुनिया का पहला हाथी जकूजी
जब गैलेंटे ने हाथियों को दुनिया के पहले टेम्परेचर-कंट्रोल जकूजी में मस्ती करते देखा तो वह बहुत ही ज्यादा खुश हुए. इस जकूजी में 3 डिफरेंट लेवल पर वॉटर जेट लगे हुए हैं. हाथियों को इस तरह खुश देख गैलेंटे इमोशनल हो गए. गैलेंटे ने खुश से हाथियों को देखभाल करने वाले केयरटेकर को गले लगा लिया. 

अनंत अंबानी और उनकी टीम की तारीफ 
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट और अमेरिकी एडवेंचर फॉरेस्ट गैलेंटे ने अपने एक पोस्ट में वनतारा के बारे में बात करते हुए अनंत अंबानी और उनकी टीम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- अनंत अंबानी और उनकी टीम ने जो कुछ भी वनतारा में किया है वह सच में काबिल-ए-तारीफ है. वनतारा सिर्फ एक सेंचुरी नहीं बल्कि वन्यजीवों के लिए बेहतर और अच्छा भविष्य की दिशा का बड़ा कदम है. दुनिया में वन्यजीव संरक्षण की आवाज बनने वाले फॉरेस्ट गैलेंटे द्वारा मिले इस सपोर्ट से वनतारा के मिशन पर फिर से ध्यान गया. 

 

Read More
{}{}