इस बार की गर्मी को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है इस बार तापमान पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. ऐसे में अभी सही वक्त है घर को नेचुरल तरीके से ठंडा रखने के उपायों को करना शुरू कर दिया जाए. वरना गर्मी और बिजली के बिल जीना मुश्किल बना देंगे.
गर्मियों में घर के अंदर ठंडक बनाए रखना कभी-कभी एक कठिन काम लग सकता है, जब पंखे और खिड़कियां भी गर्म हवा को कम नहीं कर पाती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पौधों के माध्यम से आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं? नासा के अर्थ साइंस स्टडी के अनुसार, पौधे तापमान को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. ऐसे में यहां हम आपको कुछ बेहतरीन इनडोर प्लांट्स के बारे में यहां बता रहे हैं, जिससे आप तपती गर्मी में भी चैन से घर में रह सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- बाथरूम के टाइल्स पर जम गयी पीली काई, 10 मिनट में इस ट्रिक से करें साफ
फाइकस बेंजामिना
यह पौधा घर के अंदर उगने वाला एकमात्र पेड़ है, जो न केवल हवा को ठंडा करता है बल्कि उसे नम भी रखता है. इसकी हरी-भरी पत्तियां गर्मी में राहत देती हैं. इस पौधे को अधिक रोशनी वाली जगह पर रखें, लेकिन सीधे सूरज की रोशनी से बचाएं.
रबर प्लांट
यह पौधा कमरे में नमी को बढ़ाकर वातावरण को ठंडा रखता है. इसका रखरखाव आसान है इसे हल्के पानी से नियमित रूप से पानी दें, ताकि मिट्टी समान रूप से नम रहे और इसे सीधे सूरज की रोशनी से बचाकर रखें.
चाइनीज एवरग्रीन
यह पौधा वायु को शुद्ध करने के साथ-साथ वातावरण में नमी बढ़ाता है. इसकी देखभाल भी बेहद आसान है, जिससे यह घर के किसी भी कोने में फिट हो सकता है. यह पौधा बहुत कम पानी और कम रोशनी में भी हरा-भरा रहता है.
पाम्स
पाम जैसे एरेका पाम, फर्न पाम, और लेडी पाम, बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और वातावरण में नमी बनाए रखते हैं. गर्मी के दिनों में यह पौधे राहत पहुंचाने का काम करते हैं. इन पौधों की देखभाल भी बहुत आसान है. इसे सप्ताह में सिर्फ एक बार पानी की जरूरत होती है.
स्नेक प्लांट
गर्मी के दिनों में ठंडक के लिए आप इस पौधे को घर में लगा सकते हैं. यह हवा को ठंडा करने के साथ इसमें मौजूद प्रदूषित तत्वों को भी कम करता है. ध्यान रखें इसे धूप वाली जगह पर रखें, ताकि यह अधिक ठंडक पैदा कर सके.
इसे भी पढ़ें- वादियों के बीच बसे हैं ये 5 खूबसूरत झील, पैदल ही कर सकते हैं पार
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.