trendingNow12850116
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

ब्लू जींस के साथ व्हाइट मैक्सी, साउथ कोरियन एक्ट्रेस हाइरी का एयरपोर्ट लुक Gen Z गर्ल्स के दिलों में गिरा रहा बिजलियां

आजकल काफी जेन जी गर्ल्स के लिए साउथ कोरियन एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर स्टाइल आइकन की तरह हैं. ऐसे में जवां दिलो की धड़कन हाइरी का एयरपोर्ट लुग यंग लड़कियों के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. 

ब्लू जींस के साथ व्हाइट मैक्सी, साउथ कोरियन एक्ट्रेस हाइरी का एयरपोर्ट लुक Gen Z गर्ल्स के दिलों में गिरा रहा बिजलियां
Shariqul Hoda|Updated: Jul 22, 2025, 07:56 AM IST
Share

South Korean Actress Hyeri Airport Look: साउथ कोरियन एक्ट्रेस हाइरी ने हाल ही में शंघाई एयरपोर्ट पर अपने यूनीक एयरपोर्ट फैशन से धूम मचा दी. उन्होंने ब्लू जींस के ऊपर एक व्हाइट मैक्सी ड्रेस पहनी थी. जो पहले एक अनकंवेंशनल च्वॉइस लग रही थी, लेकिन अब वो दुनिया भर की जेन जी गर्ल के लिए अपनाई जाने वाली एक ट्रेंड-सेटिंग लुक बन गई है.  ड्रेस-ओवर-जींस कॉम्बो एलिहेंस को प्रैक्टिकैलिटी के साथ पूरी तरह से ब्लेंड करता है, जो डेली लाइफ की ड्रेसिंग के लिए एक कंफर्टेबल, लेकिन अट्रेक्टिव ऑप्शन प्रोवाइड कराता है.

जेन जी गर्ल्स की आवाज बना हाइसी का लुक
ये स्टाइल उन जेन जी गर्ल्स की आवाज बनता है जो अक्सर मॉडेस्टी, कंफर्ट और पर्सनल एक्सप्रेशन को बैलेंस करने के लिए स्ट्रगल करती हैं. चाहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करना हो, कॉलेज जाना हो, या फैमिली फंक्शन में शामिल होना हो, वर्सेटाइल और एप्रोप्रियेट आउटफिट की जरूरत लगातार बनी रहती है. एक्ट्रेल हाइरी का लुक यंग गर्ल के लिए सॉल्यूशन की तरह है. वहीं जींस कवरेज और सेक्योरिटी प्रोवाइड करती है, जबकि ड्रेस लुक को ग्रेसफुल और महिला होने का अहसास बनाए रखती है. इसके अलावा हाइरी ने एक स्ट्रक्चर्ड प्राडा हैंडबैग, नेचुरल मेकअप और स्ट्रेट हेयर के साथ इस लुक को और भी निखारा. इससे ये साबित होता है कि मिनिमल एफर्ट भी स्टाइलिश रूप से इफेक्टिव हो सकता है.

इस लुक में महारत कैसे हासिल करें?

1. सही प्रोपोर्शन चुनें
हल्के, ब्रीदेबल ड्रेस चुनें जो घुटने के नीचे तक हों और उन्हें अच्छी फिटिंग वाली जींस (स्ट्रेट या स्किनी) के साथ पहनें. हेवी या ओवरसाइज्ड बॉटम्स से बचें.

2. कलर पेयरिंग
सेफ ऑप्शन में नीली जींस के साथ सफेद ड्रेस (हाइरी की तरह), या बेज और काले रंग के कॉम्बिनेशन शामिल हैं. एक बार कॉन्फिडेंस आने पर, प्रिंट या बोल्ड कलर के साथ एक्सपेरिमेंट करें.

3. अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ अडैप्ट करें
कॉलेज के लिए, एक टोट बैग और फ्लैट्स के साथ मिनिमल रहें. डेट्स या आउटिंग के लिए, हील्स और स्टेटमेंट एक्सेसरीज के साथ अपग्रेड करें. फैमिली ऑकेजंस के लिए? गहने या दुपट्टे जैसे एथनिक टच एड करें. 

इन गलतियों से बचें
1. बहुत ज्यादा लेयरिंग न करें.
2. फॉर्मल ड्रेसेस को डिसट्रेस्ड जींस के साथ पहनने से बचें.
3. आउटफिट को फोकस में रहने दें, इसे कॉम्पीटिंग एलिमेंट न बनाएं.

एक्सप्रेसिव लुक
आखिर में हम ये कह सकते हैं कि हाइरी का फैशन हैक जेन जी गर्ल को कल्चरल और प्रैक्टिकल रियलिटी में रहते हुए अपनी आइडेंटिटी को एक्सप्रेस करने का हक देता है. ये एक ऐसा ट्रेंड है जो फ्रीडम और फंक्शन दोनों प्रोवाइट करता है, साथ ही मॉडर्न गर्ल होने के अहसास को रीडिफाइन करता है.

Read More
{}{}