गर्मी का मौसम आते ही पसीना और उससे जुड़ी बदबू की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में अगर आप ऑफिस की किसी अहम मीटिंग में जा रहे हों या डेट नाइट पर परफेक्ट इंप्रेशन डालना चाहते हों, तो बॉडी ओडर यानी शरीर की बदबू आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ सकती है. एक्सपर्ट का मानना है कि पसीना आना सामान्य है, लेकिन अगर इससे बदबू आने लगे तो यह सोशल इम्बैरेसमेंट का कारण बन सकता है.
गर्मियों में शरीर से निकलने वाला पसीना, जब स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया से मिलता है, तब बदबू पैदा होती है. यह समस्या खासकर तब बढ़ जाती है जब आप दिनभर बाहर रहते हैं या गर्म वातावरण में काम करते हैं. ऐसे में यह न सिर्फ आपके आत्मविश्वास को कम कर सकती है बल्कि आपके सामाजिक रिश्तों पर भी असर डाल सकती है.
परफ्यूम करें यूज
इसलिए परफ्यूम या डिओडरेंट का इस्तेमाल न केवल फैशन का हिस्सा है, बल्कि यह आपकी हाइजीन का एक अहम हिस्सा बन गया है. सही परफ्यूम न सिर्फ बदबू को कवर करता है, बल्कि पूरे दिन आपको तरोताजा महसूस कराता है. बाजार में मौजूद लॉन्ग लास्टिंग फ्रेग्रेंस वाले परफ्यूम खासतौर पर गर्मियों के लिए डिजाइन किए जाते हैं जो आपको घंटों तक बदबू से बचा सकते हैं.
कब लगाएं परफ्यूम
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि नहाने के तुरंत बाद शरीर को अच्छे से सुखाकर परफ्यूम का इस्तेमाल करें, जिससे उसकी महक ज्यादा देर तक बनी रहे. इसके अलावा अंडरआर्म्स, कलाई, गर्दन के पीछे और घुटनों के पीछे जैसे पल्स पॉइंट्स पर परफ्यूम लगाना ज्यादा असरदार होता है क्योंकि यहां की त्वचा गर्म होती है, जिससे खुशबू फैलती है. एक अच्छी खुशबू सिर्फ अच्छी महक तक सीमित नहीं होती, बल्कि वो आपकी पर्सनैलिटी को बयां करती है. हाल ही में वाइल्ड स्टोन ने पुरुषों के लिए चार अलग-अलग फ्रेगरेंस के नए परफ्यूम लॉन्च किए है- हीरो, किंग, चीफ और बॉस. ये उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो हल्की, साफ-सुथरी और एनर्जेटिक खुशबू पसंद करते हैं. वाइल्ड स्टोन के ये सुप्रीम रेंज सच में हर मूड और मौके के लिए एक परफेक्ट मैच देता है. चारों पर्फ्यूम अपने-अपने स्टाइल में शानदार हैं.
ज्यादा पसीना आए तो क्या करें?
अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो एंटीपर्सपिरेंट का इस्तेमाल करें जो पसीने की ग्रंथियों को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर देता है. साथ ही, कॉटन के ढीले कपड़े पहनना और शरीर की सफाई का ध्यान रखना भी बदबू से बचने के जरूरी उपाय हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.