trendingNow12626784
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

बजट पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण ने बिहार की इस साड़ी को क्यों चुना? जानें क्या है इसका कनेक्शन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश कर दिया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने ऑफ व्हाइट मधुबनी आर्ट प्रिंट साड़ी पहनी हैं. आइए जानते हैं वित्त मंत्री ने बिहार की इस साड़ी को इस खास दिन के लिए क्यों चुना?   

बजट पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण ने बिहार की इस साड़ी को क्यों चुना? जानें क्या है इसका कनेक्शन
Shilpa|Updated: Feb 01, 2025, 01:32 PM IST
Share

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट का पेश किया है. बजट के लिए वित्त मंत्री ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है. इस साड़ी का बिहार से काफी गहरा कनेक्शन है. दरअसल वित्त मंत्री ने मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली साड़ी पहनी हैं. मधुबनी आर्ट मिथिला का पॉपुपल आर्ट है. आइए जानते हैं 2025 के बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री ने बिहार की मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली साड़ी को ही क्यों चुनी? 

ऑफ व्हाइट साड़ी पहन पेश किया बजट 
इस साल 2025 में वित्त मंत्री ने खूबसूरत ऑफ व्हाइट मधुबनी आर्ट प्रिंट साड़ी पहनी हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने लाल रंग का ब्लाउज और शॉल कैरी किया है. वित्त मंत्री की साड़ी एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल वित्त मंत्री की साड़ी का बिहार से खास कनेक्शन है.

तोहफे में मिली थी साड़ी 
वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश के दौरान जो साड़ी पहनी थी वह साड़ी उन्हें तोहफे में मिली थी. इस साड़ी को बिहार की पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उन्हें तोहफे में दी थी. दरअसल वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच एक्टिविटी के लिए मधुबनी गई थी, उस दौरान उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी. दोनों ने मुधबनी आर्ट पर काफी बातचीत की थी. दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी गिफ्ट की और बजट के दिन पहने के लिए कहा था. वित्त मंत्री ने दुलारी देवी के आर्ट और कौशल को ट्रिब्यूट देने के लिए यह साड़ी पहनी हैं. 

कौन हैं दुलारी देवी ?


बिहार की रहने वाली दुलारी देवी मल्लाह समुदाय से संबंध रखती है. दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की रहने वाली हैं. साल 2021 में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड मिला था. वह अपने परिवार की पहली महिला हैं जिन्होंने मधुबनी पेंटिंग बनाना सीखा था. 

Read More
{}{}