कोलन कैंसर जिसे बड़ी आंत का कैंसर भी कहा जाता है. कोलन कैंसर के चार अलग-अलग स्टेज होते हैं. पहले और दूसरे स्टेज में कैंसर को ठीक किया जा सकता है लेकिन 4 स्टेज कोलन कैंसर का पता चलने में इसके इलाज में काफी दिक्कत आ सकती है. शारदा हॉस्पिटल के सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल ठकवानी का कहना है कि 4 स्टेज का कोलन कैंसर आज के समय में ठीक हो सकता है, लेकिन इसे पूरी तरह ठीक करने की संभावना बहुत कम होती है. सर्जरी और थेरेपी की मदद से कोलन कैंसर का इलाज हो सकता है.
क्या 4 स्टेज का कोलन कैंसर हो सकता है ठीक?
4 स्टेज कोलन कैंसर होने पर अधिकतर लोगों को लगता है कि इस स्टेज पर कैंसर ठीक नहीं हो सकता है. वहीं डॉक्टर अनिल ठकवानी का कहना है 4 स्टेज कैंसर का ये मतलब नहीं है कि इसका इलाज नहीं हो सकता है. आज मेडिकल साइंस में कई इलाज मौजूद है जो कि 4 स्टेज कैंसर को ठीक करने में मददगार हो सकते हैं. नई इलाज तकनीक 4 स्टेज कोलन कैंसर के सेल्स को खत्म कर सकते हैं जिससे मरीज की कई सालों तक जीने की उम्मीद बढ़ सकती है.
टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनो थेरेपी से हो सकता है इलाज
डॉक्टर अनिल ठकवानी ने बताया है कि 4 स्टेज कोलन कैंसर के मरीज को टारगेटेड और इम्यूनोथेरेपी दी जाती है. इन दोनों थेरेपी से 4 स्टेज कैंसर का इलाज किया जा सकता है.
क्या है टारगेटेड थेरेपी
टारगेटेड थेरेपी में कोलन कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है. इस थेरेपी में दवाई कैंसर सेल्स को सिग्नल देने से रोकती है जिससे कैंसर के सेल्स धीरे-धीरे नष्ट होने लगते हैं.
इम्यूनोथेरेपी
कोलन कैंसर के 4 स्टेज में शरीर का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है. वहीं इस स्टेज में कैंसर के सेल्स काफी स्ट्रॉग होते हैं. इम्यूनोथेरेपी की मदद से शरीर के इम्यून सिस्टम को ताकत दी जाती है जिससे इम्यून सिस्टम कैंसर की कोशिकाओं पर हमला कर उसे कम या खत्म करता है.
स्टेज 4 कोलन कैंसर में मरीज के जीने की संभावना
स्टेज 4 कोलन कैंसर में जीने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि शरीर में कैंसर सेल्स कहां-कहां तक फैले हैं. इसके अलावा शरीर कीमोथेरेपी, टारगेटेड थेरेपी आदि को कैसे रिस्पॉन्स कर रहा है. मरीज का शरीर अगर दवाई और थेरेपी को सही से अपना रहा है तो उसके जीने की संभावना बढ़ सकती है.
4 स्टेज कोलन कैंसर के लक्षण
शुरुआती स्टेज में कोलन कैंसर के लक्षण बहुत ही कॉमन होते हैं. लेकिन 4 स्टेज में लक्षण बेहद गंभीर हो जाते हैं.
मल में खून आना- लगातार मल त्याग के दौरान खून आना स्टेज 4 का लक्षण हो सकता है.
हमेशा पेट दर्द होना स्टेज 4 कोलन कैंसर का संकेत हो सकात है.
बिना किसी वजह से वजन कम होना भी 4 स्टेज कोलन कैंसर का बड़ा संकेत हो सकता है.
सांस का लगातार फूलना भी स्टेज 4 कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है.
पीलिया होना भी स्टेज 4 का संकेत हो सकता है.
लगातार थकान और कमजोरी होना भी कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.