trendingNow12704116
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

मच्छरों को भगाने के लिए केमिकल बेस्ड मॉस्किटो रेपेलेंट रिस्की, ये नेचुरल ऑयल है बेहतर ऑप्शन

गर्मी शुरू होते ही मच्छरों का आतंक पैदा हो जाता है, लेकिन इससे बचने के लिए केमिकल बेस्ड मॉस्किटो रेपेलेंट सही विकल्प नहीं है, आप इसकी जगह नीम का तेल यूज कर सकते हैं. 

मच्छरों को भगाने के लिए केमिकल बेस्ड मॉस्किटो रेपेलेंट रिस्की, ये नेचुरल ऑयल है बेहतर ऑप्शन
Shariqul Hoda|Updated: Apr 03, 2025, 12:20 PM IST
Share

Neem Oil For Mosquito: मच्छर न सिर्फ परेशान करने वाले जीव होते हैं, बल्कि ये डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जीका वायरस जैसे खतरनाक बीमारियों के कैरियर भी हैं. बाजार में मिलने वाले केमिकल बेस्ड मॉस्किटो रेपेलेंट के बजाय, नेचुरल और सेफ ऑप्शंस पर फोकस करना समझदारी है. ऐसा ही एक असरदार उपाय है नीम का तेल. नीम का तेल अपनी औषधीय और कीड़े भगाने वाले गुणों के लिए सदियों से जाना जाता है. आइए जानते हैं कि आप नीम के तेल की मदद से मच्छरों को कैसे भगा सकते हैं.

नीम के तेल के गुण
नीम का तेल नीम के पेड़ के बीजों से निकाला जाता है और इसमें एजाडिरैक्टिन नामक एक एक्टिव तत्व होता है, जो कीड़ों को दूर रखने में कारगर है. ये मच्छरों के प्रजनन और भोजन करने की क्षमता को प्रभावित करता है, साथ ही उनकी गंध को भी बाधित करता है. ये तेल न सिर्फ मच्छरों को भगाता है, बल्कि पर्यावरण और इंसानी सेहत के लिए भी सेफ है.

इस्तेमाल के तरीके

1. नारियल तेल के साथ मिलाएं
नीम के तेल की कुछ बूंदों को नारियल तेल में मिलाएं और इसे अपनी स्किन पर लगाएं. ये एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र के साथ-साथ मच्छरों से सुरक्षा देता है.

2. स्प्रे बनाएं
पानी में नीम के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें. इसे अपने कमरे के कोनों, पर्दों और बिस्तर के आसपास छिड़कें. इससे मच्छर दूर रहेंगे, क्योंकि उन्हें गंध बर्दाश्त नहीं होगी.

3. दीपक में इस्तेमाल
आप एक छोटे दीपक में नीम का तेल डालकर जलाएं. इसकी गंध मच्छरों को कमरे से बाहर रखेगी और घर भी रोशन रहेगा.

4. कपूर के साथ मिलाएं
नीम और कपूर का कॉम्बिनेशन मच्छरों के लिए काल से कम नहीं है. नीम के तेल में थोड़ा कपूर मिलाकर इसे कमरे में रखें. ये मच्छरों को भगाने का एक पावरफुल तरीका है.

इसके फायदे
नीम का तेल केमिकल रिपेलेंट्स के जैसे त्वचा या फेफड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाता. ये बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सेफ है. साथ ही, ये सस्ता है और आसानी से बाजार में मिल जाता है.

इस बात का रखें ख्याल
नीम का तेल शुद्ध रूप में त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करें, क्योंकि कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. इसे आंखों या मुंह के पास इस्तेमाल न करें, वरना तकलीफ हो सकती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}