trendingNow12735655
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Clove Benefits: रात में सोने से पहले चबा लें सिर्फ 2 लौंग, शरीर को मिलेंगे 5 गजब के फायदे

हमारे किचन में मौजूद मसालों में कई ऐसे औषधीय गुण छिपे होते हैं जिनके बारे में हम अक्सर अनजान होते हैं. लौंग उन्हीं में से एक है. छोटी-सी यह मसालेदार कलिया सिर्फ स्वाद बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि ये सेहत के लिए भी किसी अमृत से कम नहीं. 

Clove Benefits: रात में सोने से पहले चबा लें सिर्फ 2 लौंग, शरीर को मिलेंगे 5 गजब के फायदे
Shivendra Singh|Updated: May 01, 2025, 07:12 PM IST
Share

हमारे किचन में मौजूद मसालों में कई ऐसे औषधीय गुण छिपे होते हैं जिनके बारे में हम अक्सर अनजान होते हैं. उन्हीं में से एक है लौंग. छोटी-सी यह मसालेदार कलिया सिर्फ स्वाद बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि ये सेहत के लिए भी किसी अमृत से कम नहीं. खासकर अगर आप इसे रात में सोने से पहले चबाकर खाते हैं, तो ये आपके शरीर को अंदर से कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है.

आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों ही लौंग के औषधीय गुणों को मान्यता देते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सिडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने और पाचन तंत्र को सुधारने तक में मदद करते हैं. रात को दो लौंग चबाकर सोने की आदत न सिर्फ आपकी नींद को बेहतर बनाती है, बल्कि आपके शरीर में कई गुप्त बीमारियों से भी लड़ने की ताकत पैदा करती है.

1. पाचन तंत्र को करे मजबूत
रात में लौंग चबाने से पेट की समस्याएं जैसे गैस, अपच और एसिडिटी में राहत मिलती है. लौंग में मौजूद युजेनॉल नामक तत्व गैस्ट्रिक जूस के स्राव को कंट्रोल करता है जिससे पाचन बेहतर होता है और पेट हल्का महसूस होता है.

2. नींद में सुधार
लौंग में नेचुरल सिडेटिव गुण होते हैं, जो नर्वस सिस्टम को शांत करने में मदद करते हैं. इससे नींद की क्वालिटी सुधरती है और अनिद्रा की समस्या में आराम मिलता है.

3. इम्यूनिटी को बनाए मजबूत
लौंग एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होती है. रोजाना इसका सेवन शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, जिससे वायरल इंफेक्शन और मौसमी बीमारियों से बचाव होता है.

4. मुंह की दुर्गंध से राहत
लौंग में मौजूद एंटीसेप्टिक तत्व मुंह की दुर्गंध को दूर करने में मदद करते हैं. इसे चबाने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया नष्ट होते हैं और ओरल हेल्थ बेहतर होती है.

5. जोड़ों के दर्द और सूजन में आराम
लौंग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर में सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं, खासकर जोड़ों और मसल्स में.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}