Peepal Leaf For Kidney Health: हमारे शरीर में मौजूद गुर्दे किसी फिल्टर से कम नहीं हैं, ये बॉडी की ज्यादातर गंदगियों को बाहर निकालकर हमें कई बीमारियों से बचाते हैं. अगर किडनी में किसी तरह की खराबी आ जाए तो खून की सफाई मुश्किल हो जाती है. अगर आपके गुर्दे में भी किसी तरह की परेशानी है या क्रेटिनिन बढ़ा हुआ तो योग गुरु बाबा रामदेव ने इसके लिए बेहतरीन उपाय बताए हैं. उनके मुताबिक एक खास पत्ता किडनी के लिए किसी औषधि से कम नहीं है.
पीपल के पत्तों के फायदे
बाबा रामदेव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया, "हिंदू धर्म में पीपल की पूजा करते हैं, वैसे भी पीपल, जहां हमारे ऋषिओं और मुनियों ने योग और ध्यान से सिद्धियां हासिल कीं, तो इसका पर्यावरण पर असर होता है. इससे शरीर, इन्द्रियां, प्राण, मन, चेतना, ऊर्जा में सुधार आता है. इसके साथ में बैठने से या खड़े होने से हमारी सारी नेगेटिव एनर्जी रिलीज हो जाती है. हमारे शरीर में ब्राह्मांड की ऊर्जा भर जाती है. इसके जो कच्चे पत्ते हैं, उन्हें आप ऐसे ही चबा सकते हैं. इसका कोई टेस्ट नहीं होता."
किडनी के दोस्त पीपल के पत्ते
बाबा रामदेव ने कहा, "बस 10 पीपल के पत्ते और 10 से 20 नीम के पत्ते, उनका रस निकालकर के पिलाया, तो लोगों की किडनी फंक्शन अच्छी हो गई, जिनका 8 से लेकर 18 तक क्रेटिनिन बढ़ा हुआ था, उनका भी नॉर्मल हो गया.
फर्टिलिटी के लिए अच्छा
रामदेव ने उन लोगों में भी उम्मीद की किरण जगाई है जो औलाद न होने का गम झेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीपल के पत्ते इनफर्टिलिटी के लिए भी जबरदस्त है, इस पेड़ की जटाएं भी नपुंसकता के लिए बेहतरीन औषधि है."
गर्मी में राहत देंगे 5 पत्ते
चूंकि इस वक्त भीषण गर्मी का कहर देखा जा रहा है, तो बाबा रामदेव ने बताया कि पीपल, शीशम, नीम और बेल और ऐलोवेरा के पत्ते, ये 5 पत्ते ऐसे हैं जो आपको प्रचंड गर्मी में भी राहत देते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.