trendingNow12387334
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

इन आसाना तरीकों से साफ करें बाल्टी-मग्गे पर लगे जिद्दी दाग, 5 मिनट में मिलेगी नई जैसी चमक

हमारे बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले बाल्टी और मग्गे समय के साथ दाग-धब्बों का शिकार हो जाते हैं. पानी में मौजूद खनिज पदार्थ, साबुन और शैम्पू के अंश तथा अन्य केमिकल के कारण ये अपनी चमक खोने लगते हैं. 

इन आसाना तरीकों से साफ करें बाल्टी-मग्गे पर लगे जिद्दी दाग, 5 मिनट में मिलेगी नई जैसी चमक
Shivendra Singh|Updated: Aug 16, 2024, 06:14 PM IST
Share

हमारे बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले बाल्टी और मग्गे समय के साथ दाग-धब्बों का शिकार हो जाते हैं. पानी में मौजूद खनिज पदार्थ, साबुन और शैम्पू के अंश तथा अन्य केमिकल के कारण ये अपनी चमक खोने लगते हैं. हालांकि, कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप इन दागों को आसानी से हटा सकते हैं और अपनी बाल्टी-मग्गे को नई जैसी चमक दे सकते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही कुछ आसान और प्रभावी तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने बाथरूम की बाल्टी और मग्गे को 5 मिनट में साफ कर सकते हैं.

बाल्टी और मग पर लगे दागों को हटाने के आसान तरीके

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है जो जिद्दी दागों को आसानी से हटा देता है. एक कटोरे में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर लगाएं और कुछ मिनटों तक छोड़ दें. फिर एक नरम ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें.

सिरका
सिरका में एसिड होता है जो दागों को हटाने में मदद करता है. एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं. इस मिश्रण को दाग वाले हिस्से पर स्प्रे करें और कुछ मिनटों तक छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें.

नींबू
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो दागों को हटाने में प्रभावी होता है. नींबू को आधा काट लें और दाग वाले हिस्से पर रगड़ें. कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें.

हाइड्रोजन पेरोक्साइड
हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक अच्छा डिसइन्फेक्टेंट है और यह दागों को भी हटाता है. एक स्प्रे बोतल में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं. इस मिश्रण को दाग वाले हिस्से पर स्प्रे करें और 5-10 मिनट तक छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें.

बर्तन धोने वाला पाउडर
बर्तन धोने वाला पाउडर भी दागों को हटाने में मदद करता है. एक कटोरे में बर्तन धोने वाला पाउडर और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें. फिर एक नरम ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें.

Read More
{}{}