trendingNow12869350
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

लड़की का सूज गया था चेहरा, कॉफी को कर रही थी ब्लेम, लेकिन पेट में छिपी थी जानवेला बीमारी

कई बार बीमारी की वजह वो नहीं होती, जिसे हम अब तक मान रहे होते हैं, लेकिन एक हल्का सा हिंट भी आपकी जिंदगी बचा सकता है. ऐसा ही कुछ हुए एक यंग गर्ल के साथ, जिसकी कहानी हर किसी को जाननी चाहिए. 

लड़की का सूज गया था चेहरा, कॉफी को कर रही थी ब्लेम, लेकिन पेट में छिपी थी जानवेला बीमारी
Shariqul Hoda|Updated: Aug 06, 2025, 12:20 PM IST
Share

Adrenal Cortical Cancer Case: इंग्लैंड के ट्रिंग शहर में रहने वासली 21 साल की क्लियो लैम्बर्ट (Cleo Lambert) ने अपनी बिगड़ती हुई सेहत, जैसे सूजा हुआ चेहरा यानी "मून फेस", पेट फूलने और अचानक वजन बढ़ने से परेशान थीं. शुरू में उन्होंने इसे अपनी लाइफस्टाइल हैबिट्स , खासकर खाली पेट कॉफी पीने का नतीजा माना. साल 2023 में, कई बार अपने जनरल प्रैक्टिशनर (डॉक्टर) से मिलने के बाद, जब उन्हें चेहरे पर बाल और हार्मोनल इम्बैलेंस का भी अहसास हुआ, तो उन्हें पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) का पता चला. हालांकि, डाइट और लाइफस्टाइल में चेंज करने के बाद भी, उनके लक्षण और बिगड़ते गए, जिससे वो सेल्फ कॉन्शियस और सामाजिक रूप से अलग-थलग रहने लगीं. कॉफी को लेकर उनकी सोच गलत थी, लेकिन इसका पता बाद में चला

टिकटॉक ने दिया रिमाइंडर
'द सन' की रिपोर्ट के मुताहबिक 2023 की गर्मियों में, टिकटॉक (TikTok) पर स्क्रॉल करते वक्त, क्लियो को एक ऐसा वीडियो मिला जिसमें कोई शख्स अपने लक्षणों के बारे में बता रहा था जो तकरीबन उनके जैसे ही थे. वीडियो के कमेंट्स में, किसी ने कुशिंग सिंड्रोम (Cushing’s syndrome) को मेंशन किया था, जो कोर्टिसोल (Cortisol) के ओवरप्रोडक्शन के कारण होने वाला एक हार्मोनल डिसऑर्जर है. इससे क्लियो को आगे की मेडिकल टेस्ट कराने के लिए इंस्पायर किया. ये सोचते हुए कि शायद उन्हें एक माइल्ड ट्यूमर हो सकता है, उन्होंने और ज्यादा चेकअप कराने के लिए जोर दिया.
 

पेट में छिपा था कैंसर का 'दानव'
कई ब्लड टेस्ट और स्कैन के बाद, एक एमआरआई (MRI) में उनके पेट के दाईं तरफ 17 सेंटीमीटर का एक ट्यूमर मिला. ये स्टेज 4 एड्रेनल कॉर्टिकल कैंसर (Adrenal Cortical Cancer) यानी एसीसी  (ACC) था, जो एक रेयर और अग्रेसिव कैंसर है जो एड्रिनल ग्लैंड्स में पैदा होता है. ये ग्लैंड्स ब्लड शुगर रेगुलेशन, मेटाबॉलिज्म और इम्यून सिस्टम से जुड़े हार्मोन का प्रोडक्शन करने के लिए जिम्मेदार होती हैं.
 

 

इस बीमारी के लक्षण
ACC के लक्षणों में धड़ में वजन बढ़ना, गोल का चेहरा, मुंहासे, अंगों में मांसपेशियों का पतला होना, हाई ब्लड प्रेशर और नॉर्मल थकान शामिल हो सकते हैं- ये सभी क्लियो लैम्बर्ट को एक्सपीरिएंस हो रहे थे. उनका ट्यूमर इतना बड़ा था कि उसने आसपास के अंगों पर दबाव डालना शुरू कर दिया था, जिससे तुरंत ट्रीटमेंट की जरूरत बढ़ गई थी.

यह भी पढ़ें- "कैंसर के ट्यूमर से घुटकर मर गई मेरी बहन", कब्र में मिट्टी भी नहीं दे पाया भाई, ये गलत इलाज बनी वजह
 

 

2027 तक चलेगा इलाज
30 अगस्त, 2024 को, क्लियो की ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी हुई और उन्होंने 6 महीने की कीमोथेरेपी शुरू की. हालांकि कुछ छोटे कैंसर (Cancer) के धब्बे अभी भी बाकी हैं, वो दो साल के लिए ओरल कीमोथेरेपी टैबलेट के कोर्स पर हैं, और उम्मीद है कि मेडिकल इवैल्यूएशन के बेस पर दिसंबर 2027 तक ट्रीटमेंट खत्म हो जाएगा. उनके ट्रीटमेंट प्लान में रेडियोथेरेपी या एडिशनल सर्जरी भी शामिल हो सकती है, ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि फ्यूचर के स्कैन में कैंसर कैसे रिस्पॉन्ड करता है, जो वो हर 3 महीने में करवाती हैं.
 

"वीडियो ने बचाई जान"
क्लियो उस टिकटॉक वीडियो को अपनी जान बचाने का क्रेडिट देती हैं. उनके डॉक्टरों ने भी इस बात को माना कि अगर उन्होंने डायग्नोज कराने में और देरी की होती, तो ट्यूमर का ग्रोथ जानलेव साबित हो सकता था. क्लियो ने कहा, "अगर मैंने वह वीडियो नहीं देखा होता, तो मैं आज यहाँ नहीं होती."  वो अब अपनी रिकवरी पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं और फैशन बाइंग एंड मर्चेंडाइजिंग में डिग्री हासिल करने की उम्मीद करती हैं.

शुरुआती जांच की अहमियत
क्लियो लैम्बर्ट की कहानी अर्ली डायग्नोसिस (Early Diagnosis) की लाइफ सेविंग पोटेंशियल और रेयर और सीरियस मेडिकल कंडीशन के बारे में जागरूकता बढ़ाने में सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका की एक पावरफुल रिमाइंडर देती हैं हालांकि टिकटॉक को अक्सर गलत सूचना के लिए आलोचना मिलती है, क्लियो के मामले में, ये  कैंसर को जल्दी पकड़ने और तुरंत इलाज कराने में एक अनएक्सपेक्टेड और क्रूशियल टूल बन गया.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}