trendingNow12019713
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Covid-19: केरल के बाद इन दो राज्यों में JN.1 वेरिएंट ने दी दस्तक, नए साल में घूमने का प्लान है तो हो जाएं सावधान

Covid-19 JN.1 Variant: सर्दियां आने के साथ ही देशभर में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है. कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 बेहद ही खतरनाक है, जो काफी तेजी से फैल रहा है. 

Covid-19: केरल के बाद इन दो राज्यों में JN.1 वेरिएंट ने दी दस्तक, नए साल में घूमने का प्लान है तो हो जाएं सावधान
Shivendra Singh|Updated: Dec 20, 2023, 11:42 AM IST
Share

सर्दियां आने के साथ ही देशभर में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है. कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 बेहद ही खतरनाक है, जो काफी तेजी से फैल रहा है. 8 दिसंबर को देश में पहला केस सामने आया था, लेकिन अब इसके एक्टिव मामले 2000 के करीब पहुंच गए हैं. सरकार ने पहले ही इस कोरोना वेरिएंट को लेकर सभी राज्य सरकारों को सर्तक किया है.

केरल में इस वेरिएंट का सबसे पहला मामला सामने आया था, लेकिन अब कोरोना का यह वेरिएंट महाराष्ट्र और गोवा तक पहुंच गया है. यह बात पर्यटकों के लिए चिंता का विषय हो सकता है. कुछ ही दिनों में क्रिसमस और नया साल आ रहा है, जिसमें काफी सारे लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. कई साले लोग तो न्यू ईयर पार्टी के लिए गोवा या दक्षिण के कई शहरों की ओर रुख करते हैं. ऐसे में वहां जाने के पहले पर्यटकों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए.

पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह
न्यू ईयर की पार्टी के लिए गोवा जाने वाले पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. उन्हें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और वैक्सीनेशन करवाना चाहिए. इसके अलावा, उन्हें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए.

सैनिटाइजर और मास्क साथ रखें
पर्यटकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने साथ सैनिटाइजर और मास्क रखें. उन्हें पार्टी में जाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए. इसके अलावा, उन्हें पार्टी में जाने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच करनी चाहिए. सरकार ने भी पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. सरकार ने कहा है कि पर्यटकों को कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए.

उत्तराखंड में भी अलर्ट
कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है. मंगलवार को राज्य सरकार ने सभी जिलों और अस्पतालों को एहतियाती सलाह जारी की गई है. देशभर से तेजी से बढ़ते मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड संभावित प्रकोप से निपटने की तैयारी कर रहा है.

Read More
{}{}