does craving of spicy foods in pregnancy mean its a baby boy? प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई चीजों को खाने की क्रेविंग होती है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं का खानपान और स्वाद में भी काफी बदलाव आ जाता है. इस दौरान महिलाओं को बहुत ज्यादा नमकीन या मीठा खाने का मन होता है. ऐसे में कुछ लोग अनुमान लगाते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान चटपटा खाने की क्रेविंग का अर्थ है कि गर्भ में लड़का पल रहा है. फैट टू स्लिम की डायरेक्टर न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटीशियन शिखा अग्रवाल शर्मा से जानते हैं इस दावे में कितनी सच्चाई है.
क्या चटपटा खाने से होता है लड़का
इस दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटीशियन शिखा अग्रवाल शर्मा से बात की है. उनके अनुसरा प्रेग्नेंसी के दौरान खट्टा, मसालेदार भोजन खाने की लालसा का अर्थ है कि लड़का होगा ये पूरी तरह से झूठ है, यह केवल एक मिथक है. इस दावे का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. फूड क्रेविंग का बच्चे के लिंग से कोई संबंध नहीं होता है.
क्या कहती है रिसर्च
साल 2015 में र्नल ऑफ रिप्रोडक्टिव एंड इन्फैंट साइकोलॉजी में पब्लिश एक स्टडी में बताया गया था कि लड़कियों को जन्म देने वाली महिलाओं और लड़कों को जन्म देने वाली महिलाओं के बीच फूड्स क्रेविंग में ज्यादा अंतर नहीं देखा गया था.
प्रेग्नेंसी में फूड्स क्रेविंग क्यों होती है?
एक्सपर्ट के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान फूड क्रेविंग होना आम है. प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिला को अलग अलग फूड्स खाने की क्रेविंग होती है. कुछ महिलाओं को ये फूड्स क्रेविंग हार्मोनल बदलाव की वजह से होती है. वहीं कुछ लोगों को मीठा खाने या तीखा खाने की क्रेविंग पोषक तत्वों की कमी की वजह से होती है. इसके अलावा इमोशनल कारण की वजह से भी फूड्स क्रेविंग होती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.