trendingNow12198578
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को जरूर खानी चाहिए ये 8 चीजें, ब्लड शुगर लेवल होगा कंट्रोल!

डायबिटीज के मरीजों के लिए स्वस्थ भोजन बहुत जरूरी होता है. स्वस्थ भोजन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. कुछ फूड प्रोडक्ट्स आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं, जिसके बारें में आपको भी जानना चाहिए.

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को जरूर खानी चाहिए ये 8 चीजें, ब्लड शुगर लेवल होगा कंट्रोल!
Shikhar Baranawal|Updated: Apr 10, 2024, 11:07 PM IST
Share

Diabetes Diet:डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्लड शुगर का लेवल नॉर्मल से अधिक होता है. डायबिटीज के दो मुख्य प्रकार होते हैं: टाइप 1 और टाइप 2. टाइप 1 डायबिटीज एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें शरीर इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है. यह डायबिटीज का एक ऐसा स्टेज है जिसमें जीवन का खतरा बहुत अधिक होता है. टाइप 2 डायबिटीज बहुत आम है और यह तब होता है जब शरीर इंसुलिन का ठीक से उपयोग नहीं कर पाता है.

डायबिटीज के मरीजों के लिए स्वस्थ भोजन बहुत जरूरी होता है. स्वस्थ भोजन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. हेल्थलाइन वेबसाइट के अनुसार डायबिटीज के मरीजों को कुछ खास फूड प्रोडक्ट्स को अपने डेली लाइफ में शामिल करना चाहिए. ये फूड प्रोडक्ट्स आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. यहां 8 फूड प्रोडक्ट की सूची दी गई है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है.

1. ब्रोकोली-

ब्रोकोली एक हरी सब्जी है जो फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती है. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है और इस बीमारी में होने वाली परेशानियों को रोक सकती है.

2. नट्स-

नट्स हेल्दी फैट, फाइबर और प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं. ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं और हार्ट से संबंधित स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं.

3. ग्रीक योगर्ट-

ग्रीक योगर्ट प्रोटीन और कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत है. यह भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है और आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करा सकता है.
 
4. बीन्स-

बीन्स फाइबर और प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं. ये डायबिटीज के मरीजों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं और आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करा सकते हैं.

5. चिया सीड्स-

चिया सीड्स ओमेगा -3 फैटी एसिड, फाइबर और प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं. ये भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं और हार्ट स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं.

6. अंडे-

अंडे प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं और आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करा सकते हैं.

7. एवोकैडो-

एवोकैडो स्वस्थ फैट और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है. ये डायबिटीज के मरीजों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं और आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करा सकते हैं.

8. हरी पत्तेदार सब्जियां-

हरी पत्तेदार सब्जियां फाइबर, विटामिन और खनिज से भरपूर होती हैं. ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकती हैं और शुगर में होने वाली परेशानियों को रोक सकती हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Read More
{}{}