Drinkable Sunscreen: गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. चिलचिलाती धूप, तपन, उमस का कहर शुरू हो चुका है. ऐसे में बाहर निकलते वक्त त्वचा को सूर्य की किरणों से सुरक्षित रखना जरूरी है. सनस्क्रीन एक बेहतर ऑप्शन है. हालांकि, इंटरनेट पर आजकल लगाने वाला नहीं, बल्कि पीने वाला सनस्क्रीन छाया हुआ है.
स्किन प्रोटेक्शन का दावा
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा पीने वाले सनस्क्रीन की तारीफ और खूबियों को लेकर बताती हैं कि पीने वाले सनस्क्रीन को त्वचा को सेफ रखने का एक बेहतर ऑप्शन मानते हैं. उन्होंने बताया, “गर्मी के मौसम में स्किन को सेफ रखने की जरूरत होती है. सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन बेहद अहम है. आपकी त्वचा को अंदर से बाहर तक सुरक्षित रखने की कड़ी में सनस्क्रीन पहला कदम है. बाजार में अब ड्रिंकेबल सनस्क्रीन आ गया है, जिसे स्किन पर लगाने की बजाय पीना होगा. इसके बाद यह शरीर में जाकर स्किन के प्रोटेक्शन का काम करेगा.
कई कंपनियों के अनुसार, 'ड्रिंकेबल सनस्क्रीन' से शरीर के अंदर ऐसे तत्व एक्टिव हो जाते हैं, जो त्वचा को सुरक्षित रखने का काम करते हैं. इसे पीने के बाद धूप में सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.
'सुरक्षा कवच'
एक्सपर्ट्स भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह त्वचा को सुरक्षित रखने में कारगर है. वे बताते हैं, “ड्रिंकेबल सनस्क्रीन एक तरह का लिक्विड सप्लीमेंट है, जिसमें पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपकी त्वचा को सनबर्न, काले धब्बे, चेहरे पर होने वाले मुहांसों और समय से पहले बूढ़ा होने यानी झुर्रियों से बचाते हैं. इसे सिर्फ एक बार पीने की जरूरत होती है, आप चाहें तो दो बार भी पी सकते हैं. इससे कोई दाग नहीं पड़ता, कोई चिंता नहीं! बस पानी में मिलाकर पीना होता है और आप पूरे दिन सुरक्षित रह सकते हैं.”
इन न्यूट्रीएंट्स से भरपूर
ड्रिंकेबल सनस्क्रीन के फायदों पर नजर डालें तो इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को अंदर से भी सुरक्षित करते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी और विटामिन ई स्किन को स्ट्रेस से दूर रखने के साथ ही मुलायम भी बनाते हैं. ये बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करते हैं और चेहरे पर निखार लाते हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.