trendingNow12683536
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

ईशा देओल ने अपनी मां से सीखा स्किन केयर रूटीन, जो 76 की उम्र में भी लगती है 'ड्रीम गर्ल'

ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी के दमकती त्वचा का राज बताया है, आप भी उनके स्किन केयर रूटीन को अपनाकर दमकती त्वचा हासिल कर सकते हैं.

ईशा देओल ने अपनी मां से सीखा स्किन केयर रूटीन, जो 76 की उम्र में भी लगती है 'ड्रीम गर्ल'
Shariqul Hoda|Updated: Mar 17, 2025, 12:38 PM IST
Share

Hema Malini Beauty Secrets: हेमा मालिनी की त्वचा से उनकी उम्र का पता नहीं चलता, वो 76 साल की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन आज भी वो किसी 'ड्रीम गर्ल' से कम नहीं लगतीं. बेटी ईशा देओल अपनी मां से काफी इंस्पायर्ड हैं. 16 मार्च को एक इंटरव्यू में ईशा से जब हेमा मालिनी के नेचुरल और घरेलू ब्यूटी लेसंस के बारे में खुलकर बताया, जिससे जाहिर होता है कि सिंपल इंग्रेडिएंट्स वाले स्किन केयर रूटीन हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

बचपन में मां से सीखा स्किन केयर रूटीन
ईशा ने हिंदी में कहा, "बचपन में हम अपनी स्किन पर घर का बना चना का पेस्ट बहुत लगाते थे, मुझे यकीन नहीं है कि क्यों, लेकिन मेरी मां हमेशा उसे हम पर लगाती थीं. दूसरी बात जो मैंने अपनी मां को करते देखा, वो थी शूटिंग से घर आने के बाद अपने हाथों और पैरों पर ग्लिसरीन और नींबू लगाना. इसलिए मैंने उनसे पूछा कि ये किस लिए है और उन्होंने मुझे बताया कि यह टैन हटाता है क्योंकि सेट पर रोशनी तेज होती है और टैनिंग का कारण बनती है. इसलिए, ये कुछ ऐसा है जिसका मैं आज भी फॉलो करती हूं क्योंकि ग्लिसरीन और नींबू टैन हटाने में मदद करते हैं."

ग्लिसरीन और नींबू का यूज कैसे करें?
आप एक छोटे कटोरे में, ग्लिसरीन और नींबू के रस को मिलाएं, एक स्मूद मिक्सचर बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं, और इसे एक बोतल में स्टोर करें. ग्लिसरीन, जिसे ग्लिसरॉल के रूप में भी जाना जाता है, वेजिटेबल ऑयल या एनिमल फैट से हासिल किया जाने वाला एक नेचुरल कंपाउंड है. ये एक क्लीयर, रंगहीन, गंधहीन और मीठे स्वाद वाला सिरपी लिक्विड है. ग्लिसरीन एक ह्यूमेक्टेंट है, एक तरह का मॉइस्चराइजिंग एजेंट जो आपकी त्वचा की गहरी परतों और हवा से पानी को आपकी त्वचा की बाहरी परत में खींचता है.

इसका असर
ग्लिसरीन नमी को लॉक करने, त्वचा को सॉफ्ट करने और काले धब्बों की मौजूदगी को कम करने में मदद करता है, वहीं नींबू के रस के प्राकृतिक कसैले और एंटीसेप्टिक गुण स्किन के टोन को ब्राइट और इवेन बनाने में मदद करते हैं.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}