Raksha Bandhan Outfit Ideas: रक्षा बंधन सिर्फ एक त्योहार ही नहीं बल्कि भाई और बहन के प्यार, विश्वास और रिश्ते को समर्पित एक ऐसा दिन होता है जो अपने आप में बेहद ही खास है. रक्षा बंधन के मौके पर कई बहने तरह-तरह के आउटफिट कैरी कर के अपने ट्रेडिशनल लुक को फ्लॉन्ट करती हैं. बहुत सी बहने ट्रेडिशनल लुक में अपने भाई के साथ तरह-तरह के फोटो ले कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.कई लड़कियां इस मौके पर यूनिक डिजाइंस के कपड़े पहनना पसंद करती हैं. आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे आउटफिट की लिस्ट जो इस रक्षा बंधन आपके देसी लुक को अट्रैक्टिव बना देगा.
प्री ड्रेप साड़ी
आजकल हर उम्र की लड़कियों के बीच प्री ड्रेप साड़ी काफी पसंद की जा रही है. इस तरह की साड़ी पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है. प्री ड्रेप साड़ी में कई यूनिक डिजाइंस भी बाजार में उपलब्ध हैं जो बजट फ्रेंडली भी होते हैं. अगर आप चाहे तो आप नॉर्मल साड़ी से प्री ड्रेप साड़ी टेलर से बनवा सकती हैं. इस तरह की साड़ियां रक्षा बंधन के मौके पर आपको बेहद ही एलिगेंट लुक देंगी.
स्कर्ट-टॉप एंड श्रग
इंडो वेस्टर्न स्टाइल के लॉन्ग स्कर्ट एंड क्रॉप टॉप विद श्रग रक्षा बंधन पर आपको बेहद ही खूबसूरत लुक देंगे. अगर आप चाहे तो आप सिंगल कलर लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ वर्क किए हुए श्रग कैरी कर सकती हैं. इस तरह के इंडो वेस्टर्न स्टाइल के आउटफिट में भी आपको एक देसी टच मिलेगा.
अनारकली गाउन
अनारकली गाउन दिखने में बेहद ही रॉयल लगते हैं पर ये काफी कंफर्टेबल भी होते हैं. आप फुल लेंथ अनारकली को एक हैवी दुपट्टे के साथ सूट की तरह पहन सकती हैं. आप इसे लॉन्ग गाउन बना कर भी मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं. अनारकली सूट हर तरह के ओकेजन के लिए बेस्ट आउटफिट मानी जाती है.
शरारा सेट
रक्षा बंधन के लुक को फैशनेबल के साथ थोड़ा ग्लैमरस बनाने के लिए आप शरारा सेट सूट भी ट्राई कर सकती हैं. शरारा सेट के साथ आप हैवी वर्क वाले इयररिंग्स कैरी कर के अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.