trendingNow12843509
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Gen-Z गर्ल्स को जरूर पता होने चाहिए ये 5 फैशन हैक्स, भीड़ में भी दिखेंगी सबसे खास!

Gen-Z Fashion Trends 2025:  Gen-Z गर्ल्स अगर आपको अपने लुक को स्टाइलिश दिखाना है, तो कुछ फैशन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए. 

Gen-Z गर्ल्स को जरूर पता होने चाहिए ये 5 फैशन हैक्स, भीड़ में भी दिखेंगी सबसे खास!
Ritika|Updated: Jul 17, 2025, 09:18 AM IST
Share

Gen-Z Fashion Trends 2025:  Gen-Z गर्ल्स के लिए तैयार होना किसी टास्क से कम नहीं होता है अपने लुक को खास बनाने के लिए काफी चीजों को पहनना पसंद करती हैं. कुछ फैशन के तरीके ऐसे होते हैं, जो आपके लुक को पूरी तरह से खराब करके रख देते हैं. कुछ हैक्स लुक को सुधारने से लेकर स्टाइलिश तक काफी मदद करते हैं. अगर आपको भी हर जगह के लिए तैयार होने में काफी ज्यादा सोचना पड़ता है, तो कुछ तरीकों को आप फॉलो कर सकते हैं. आज आपको Gen-Z गर्ल्स के लिए कुछ फैशन के तरीके बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप भीड़ में भी खुद को सबसे खास बना सकते हैं.

1. टॉप विद जींस

अगर आप अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो आप टॉप विद जींस को पहन सकती हैं. लंबी टी-शर्ट के साथ में अगर आप जींस को पहनती हैं, तो इससे आप एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. इसको आप ऑफिस या कॉलेज में पहनकर जा सकते हैं.
 

2. जैकेट विद शॉर्ट फ्रॉक और बेल्ट

आजकल लड़कियों को वादियों में घूमने के लिए जैकेट विद शॉर्ट फ्रॉक और बेल्ट काफी ज्यादा पसंद आते हैं. आप अपनी पसंद की  शॉर्ट फ्रॉक के साथ में  बूट्स और मैचिंग जैकेट को पहनकर एक अलग यूनिक और स्टाइलिश लुक को पा सकते हैं.
 

3. बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप स्टाइलिंग और एक कॉन्फिडेंस लुक पाना चाहती हैं, तो किसी खास जगह पर बॉडीकॉन ड्रेस को अलग-अलग तरह से आप पहन सकती हैं. ये आउटफिट जेन-जी की पहली पसंद हमेशा रहती है आपको बालों को खोलकर रखना चाहिए बेहद ही खूबसूरत लगेंगी.
 

4. हील्स  

अगर आपको अपने फैशन स्टाइल को और ज्यादा स्टाइलिश बनाना है, तो आउटफिट के साथ में हील्स को आप पहन सकती हैं लेकिन याद रहे सिलिकॉन जेल पैड आगे से जरूर लगाएं ताकि आप फिसलन से बच सकें.
 

5. ओवरसाइज कपड़े 

अधिकतर जेन-जी को ओवरसाइज कपड़े काफी ज्यादा पसंद आते हैं अगर आप ओवरसाइज कपड़े पहन रही हैं, तो कमर में बेल्ट के साथ आप इसको अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं.

 

Read More
{}{}