ज्वाइंट्स में पेन रहना आमतौर पर बुढ़े लोगों में होने वाली एक आम समस्या है. लेकिन यदि आप ज्यादा समय बैठकर गुजारते हैं, फिजिकल एक्टिविटी बहुत कम है तो किसी भी उम्र के व्यक्ति को यह समस्या हो सकती है. इसके अलावा, जोड़ों में दर्द अधिक वजन, चोट या अत्यधिक उपयोग के कारण पड़ने वाले दबाव के कारण भी हो सकता है.
वैसे तो इस समस्या से छुटकारे के लिए मार्केट में दवा, मरहम और तेल के कई विकल्प मौजूद है. लेकिन योग ज्वाइंट पेन से राहत पाने का एक सस्ता और सबसे ज्यादा प्रभावी तरीका है. इससे केवल घुटने का दर्द ही कम नहीं होता बल्कि यह जोड़ को मजबूत भी बनाता है. योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.
इसे भी पढ़ें- पहले स्टेज पर कैंसर का पता चल जाए तो जिंदा बचने के कितने चांसेस होते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय
जोड़ों के दर्द के लिए योगासन
त्रिकोणासन- त्रिकोणासन घुटने के जोड़ों को मजबूत करने और लचीलापन बढ़ाने में मदद करता है. यह आसन पैरों, कूल्हों और रीढ़ की हड्डी को भी स्ट्रेच करता है.
वृक्षासन- वृक्षासन संतुलन और स्थिरता में सुधार करने के लिए उत्कृष्ट है. यह घुटने के जोड़ों को मजबूत करने में भी मदद करता है.
बालासन- बालासन एक बॉडी को रिलैक्स करने वाला आसन है जो घुटनों पर दबाव कम करता है. यह आसन पीठ और कूल्हों को भी स्ट्रेच करता है.
पादांगुष्ठासन- पादांगुष्ठासन पैरों और घुटनों की मांसपेशियों को मजबूत करता है. यह आसन संतुलन और लचीलेपन में भी सुधार करता है.
इसे भी पढ़ें- इस टेस्ट से आज ही पता कर लें कल कौन-सी बीमारी होने वाली है
इन बातों का ध्यान रखें
किसी भी नए व्यायाम शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लें, खासकर यदि आपको कोई चोट या स्वास्थ्य समस्या है. योग करते समय अपने शरीर को सुनें और दर्द की सीमा से आगे न बढ़ें. धीरे-धीरे शुरू करें और समय के साथ अपनी क्षमता बढ़ाएं. नियमित अभ्यास के लिए समय निकालें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.