trendingNow12606633
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

20s की उम्र में ही सिर के बालों ने कर दी बगावत? ये जादुई नुस्खे बचा सकते हैं आपकी इज्जत!

आज के समय में कम उम्र में बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है. खासकर 20s की उम्र में ही युवाओं को हेयर फॉल और गंजेपन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

20s की उम्र में ही सिर के बालों ने कर दी बगावत? ये जादुई नुस्खे बचा सकते हैं आपकी इज्जत!
Shivendra Singh|Updated: Jan 18, 2025, 03:59 PM IST
Share

आज के समय में कम उम्र में बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है. खासकर 20s की उम्र में ही युवाओं को हेयर फॉल और गंजेपन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका सीधा असर न केवल उनकी पर्सनालिटी पर पड़ता है, बल्कि आत्मविश्वास भी कमजोर होने लगता है. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान और असरदार उपायों से इस समस्या को रोका जा सकता है.

डर्मेटोलॉजिस्ट मानते हैं कि 20s की उम्र में बाल झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें जेनेटिक फैक्टर, हार्मोनल बदलाव, खराब डाइट, तनाव, अनियमित लाइफस्टाइल और केमिकल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल मुख्य वजह हैं. मेल पैटर्न बाल्डनेस, जिसे एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया कहा जाता है, भी युवाओं में तेजी से बढ़ रही है.

बालों को झड़ने से रोकने के जादुई नुस्खे

1. हेल्दी डाइट लें
बालों की सेहत का सीधा संबंध आपकी डाइट से होता है. अपनी डाइट में प्रोटीन, आयरन, विटामिन डी और ओमेगा-3 फैटी एसिड को शामिल करें. हरी सब्जियां, नट्स, अंडे और फलों का नियमित सेवन करें.

2. स्कैल्प की देखभाल करें
बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए स्कैल्प को साफ और हाइड्रेटेड रखें. नियमित रूप से स्कैल्प मसाज करें, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और बालों की ग्रोथ में मदद मिलेगी.

3. केमिकल प्रोडक्ट्स से बचें
शैम्पू और हेयर प्रोडक्ट्स का चयन करते समय ध्यान रखें कि वे केमिकल-फ्री और नैचुरल हों. सल्फेट, पैराबेन और सिलिकॉन वाले प्रोडक्ट्स बालों को कमजोर बना सकते हैं.

4. तनाव को करें कम
अत्यधिक तनाव बाल झड़ने का प्रमुख कारण है. योग, मेडिटेशन और रूटीन एक्सरसाइज तनाव को कम करने में मदद कर सकते हैं.

5. डॉक्टर से सलाह लें
अगर बाल झड़ने की समस्या बढ़ रही है, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें. सही समय पर इलाज करवाने से समस्या को रोका जा सकता है. हेयर ट्रांसप्लांट, PRP थेरेपी और दवाओं जैसे फिनास्टराइड और मिनॉक्सिडिल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से किया जा सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}