trendingNow12623704
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

घर में रखिए ये हरे पत्ते, जिंदगी हो जाएगी चौचक; स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद

Dhania Patte ke Fayde: भारतीयों घरों में घनिए के पत्तों का इस्तेमाल हर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि धनिया के पत्ते खाने के कई हेल्थ  बेनेफिट भी हैं. इसके सेवन से शुगर, कोलेस्ट्रॉल से लेकर पाचन तक दुरुस्त हो सकता है.

घर में रखिए ये हरे पत्ते, जिंदगी हो जाएगी चौचक; स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद
Reetika Singh|Updated: Jan 30, 2025, 02:41 PM IST
Share

Coriander Health Benefits: धनिया (Coriander) के पत्ते न केवल स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इसके सेवन से ब्लड शुगर से लेकर कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है, साथ ही पाचन में भी सुधार रहता है. यहां हम आपको धनिए के पत्तों के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स बताएंगे.

 

एंटीऑक्सीडेंट गुण

धनिया के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स (जैसे विटामिन C और विटामिन A) होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. इससे शरीर में सूजन कम होती है और सेल डैमेज से बचाव होता है.

 

पाचन में सुधार

धनिया के पत्ते पाचन को बेहतर बनाते हैं. यह एंटी-इंफ्लेमेटरी (pro-inflammatory) होते हैं और पेट की समस्याओं, जैसे गैस, ब्लोटिंग और कब्ज को दूर करने में मदद करते हैं. धनिया पत्तियों का सेवन पेट में एसिडिटी और अपच से राहत दिलाता है.

 

ब्लड शुगर कंट्रोल

धनिया के पत्ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. यह शरीर में इंसुलिन लेवल को बेहतर बनाए रखते हैं, जो कि डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है. 

 

कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद

धनिया के पत्तों में फाइबर और फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं. यह दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं.

 

डिटॉक्सिफिकेशन

धनिया के पत्ते शरीर से टॉक्सिन (toxins) को बाहर निकालने में मदद करते हैं. यह किडनी और लीवर के लिए फायदेमंद है और शरीर को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स करते हैं.

 

त्वचा के लिए फायदेमंद

इसके साथ-साथ धनिया के पत्ते त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के कारण ये त्वचा के इंफेक्शन, जलन और सूजन को कम करने में मदद करता है. साथ ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के कारण घनिया शरीर में बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण को रोकता है. 

 

जरूरी बात

धनिया के पत्तों को हम कई तरह से खा सकते हैं. कच्चे धनिया पत्ते को हम सलाद, सूप या चटनी में डालकर खा सकते हैं. वहीं धनिया के पत्तों को पानी में उबालकर चाय बना सकते हैं, जो पाचन और डिटॉक्स के लिए फायदेमंद होता है. इसके साथ-साथ धनिया पत्ते की चटनी भी बनाकर खाई जा सकती है.  

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}