trendingNow12577305
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Cleaning Tips: सर्दियों में नहीं लगा पा रहे हैं घर में पोछा, इस आसान उपाय से करें घर की सफाई

Cleaning Tips: सर्दियों के मौसम में पानी से जुड़े कोई भी काम करने का मन नहीं करता है. तो आज हम आपको साफ-सफाई के उपाय बता रहे हैं जिसके जरिए आप बिना मेहनत और कम समय में घर की साफ-सफाई  कर लेंगे.

Cleaning Tips: सर्दियों में नहीं लगा पा रहे हैं घर में पोछा, इस आसान उपाय से करें घर की सफाई
Abhiranjan Kumar|Updated: Dec 27, 2024, 05:52 PM IST
Share

Cleaning Tips: सर्दियों के मौसम में पानी से जुड़े कोई भी काम करने का मन नहीं करता है. न तो इस मौसम में बर्तन धोने का मन करता है न ही पोछा लगाने का. ऐसे में घर में पोछा न लगने के कारण घर का फर्श बहुत ज्यादा गंदा हो जाता है. नतीजा यह होता है कि गंदगी के कारण हम अपने ही घर में बेगाना सा फील करते हैं. तो आज हम आपको साफ-सफाई के उपाय बता रहे हैं जिसके जरिए आप बिना मेहनत और कम समय में घर की साफ-सफाई  कर लेंगे.

वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में अच्छे से साफ-सफाई न होने के कारण घर में धूल और बाल जमा हो जाते हैं. इस कारण हमें इस मौसम में वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि अगर आप साफ-सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करेंगे तो कम मेहनत में अच्छे से सफाई कर सकते हैं.

किचेन को ऐसे करें साफ

किचन में स्लैब और सिंक को साफ रखने के लिए विनेगर और पानी को मिलाकर स्प्रे बना लें. इस स्प्रे को नियमित रूप से छिड़काव करें. ऐसा करने से किचन में मौजूद बैक्टीरिया मर जाएगा और आपका किचन स्वच्छ रहेगा. वहीं खिड़कियों और दरवाजों के आस-पास जमे हुए धूल को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐसे करें सोफे की सफाई

बेड और सोफे को साफ रखने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. बेकिंग सोडा को सोफे के फैब्रिक पर छिड़कें और 15 मिनट के लिए उसे छोड़ दें. 15 मिनट बाद इस फैब्रिक को वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें. ऐसा करते ही आपका सोफा चमक उठेगा. वहीं कारपेट को साफ रखने के लिए शैम्पू का प्रयोग करें.

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी करते हैं तो उसके लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)

Read More
{}{}