trendingNow12731369
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

किचन की चिमनी पर जम गए धुएं के दाग और चिकनाई, अब सिंपल स्टेप्स में ऐसे करें सफाई

चिमनी की जरूरत हर किचन होती है, लेकिन हम अकसर इसकी वक्त पर सफाई नहीं कर पाते, जिससे गंदगी नजर आने लगती है. आइए जानते हैं कि कम मशक्कत में आप चिमनी को कैसे क्लीन कर सकते हैं. 

किचन की चिमनी पर जम गए धुएं के दाग और चिकनाई, अब सिंपल स्टेप्स में ऐसे करें सफाई
Shariqul Hoda|Updated: Apr 26, 2025, 09:07 AM IST
Share

How To Clean Chimney: किचन की चिमनी आपके कुकिंग एरिया को धुएं, चिकनाई और बदबू से फ्री रखने में अहम रोल अदा करती है. हालांकि, वक्त के साथ, ये तेल और गंदगी जमा कर लेती है, जो इसके परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. रेगुलर क्लीनिंग न सिर्फ इसकी लाइफ बढ़ाती है बल्कि आपके रसोई घर में सफाई भी बरकरार है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सिंपल स्टेप्स में चिमनी की सफाई कैसे की जा सकती है.

1. स्विच ऑफ करें और अनप्लग करें
इस काम को शुरू करने से पहले और किसी भी बिजली के खतरे से बचने के लिए हमेशा चिमनी का स्विच ऑफ करें और इसके तार को अनप्लग करें.

2. फिल्टर निकालें
चिमनी से फिल्टर को सावधानी से निकालें. ज्यादातर चिमनियों में अलग करने वाले मेश या बैफल फिल्टर होते हैं जिन्हें निकालना और साफ करना आसान होता है.

3. डिटर्जेंट के साथ गर्म पानी में भिगोएं
एक बड़े टब या सिंक को गर्म पानी से भरें और उसमें डिशवॉशिंग लिक्विड या डिटर्जेंट मिलाएं. फिल्टर को 30-45 मिनट के लिए भिगो दें. इससे फिल्टर पर जमी हुई चिकनाई और गंदगी हल्की हो जाएगी.

4. धीरे से स्क्रब करें
भिगोने के बाद, फिल्टर को साफ करने के लिए  नॉन-अब्रेसिव स्क्रबर या ब्रश का यूज करें. मेश या मेटल को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए धीरे से स्क्रब करें.

5. धो लें और सुखा लें
फिल्टर को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें और फिर से लगाने से पहले उन्हें पूरी तरह से सूखने दें. आप उन्हें तेजी से पोंछने के लिए सूखे कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

6. बाहरी बॉडी को साफ करें
हल्के साबुन के पानी या सिरके के घोल में भीगे हुए कपड़े से चिमनी की बाहरी सतह को पोंछें. हार्श केमिकल या स्टील के स्क्रबर का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि वो सरफेस को खरोंच सकते हैं.

7. फिल्टर को फिर से लगाएं
एक बार जब सब कुछ सूख जाए, तो फिल्टर को वापस चिमनी में ठीक से लगाएं और उसे प्लग इन करें.

इस बात को समझें
अगर आप बेस्ट रिजल्ट पाना चाहते हैं, तो रेगुलर क्लीनिंग पर ध्यान दें. आमतौप पर हर 15-30 दिनों में अपनी चिमनी को साफ करना जरूरी है. रेगुलर मेंटनेंस आपकी चिमनी को बेहतर और आपके किचन को साफ बनाए रखता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}