How To Clean Laptop Bag: लैपटॉप बैग न केवल हमारे ऑफिस के जरूरी गैजेट को सेफ रखता है, बल्कि ये दूसरे जरूरी सामान को भी ऑर्गेनाइज रखने में मदद करता है. लेकिन रेगुलर यूज के कारण ये गंदा हो जाता है और धूल, दाग-धब्बों और बैक्टीरिया का घर बन सकता है. अगर आप अपने लैपटॉप बैग की सही देखभाल नहीं करते, तो ये जल्दी खराब हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि लैपटॉप बैग की कोने-कोने तक सफाई कैसे करें, ताकि इसकी लाइफ बढ़ जाए.
लैपटॉप बैग की क्लीनिंग कैसे करें?
1. सबसे पहले बैग को खाली करें
बैग की सफाई शुरू करने से पहले इसे पूरी तरह से खाली कर लें. सभी पॉकेट्स और कम्पार्टमेंट्स को खोलें और अंदर रखे सामान को बाहर निकालें।.अगर बैग में कोई छोटे टुकड़े या कचरा फंसा हुआ है, तो उसे निकालने के लिए हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर या ब्रश का यूज करें.
2. धूल और छोटे कणों को हटाएं
बैग के अंदर और बाहर जमी धूल को हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रश या ड्राई क्लॉथ का इस्तेमाल करें. ज़िप के कोनों में फंसी गंदगी को हटाने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है.
3. दाग-धब्बों को हटाने के लिए घरेलू उपाय अपनाएं
अगर बैग पर कोई दाग लगा हुआ है, तो इसे साफ करने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट और गुनगुने पानी का मिश्रण तैयार करें. एक माइक्रोफाइबर कपड़े को इसमें भिगोकर दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें. जिद्दी दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं.
4. ज़िप और स्टिचिंग एरिया की सफाई
ज़िप और किनारों की सफाई के लिए कॉटन स्वैब को हल्के डिटर्जेंट में डुबोकर गंदगी साफ करें. ज़िप को स्मूथ रखने के लिए पेट्रोलियम जेली या मोम लगा सकते हैं.
5. बैग को अंदर-बाहर धोना सही या गलत?
अगर आपका बैग वॉशेबल फैब्रिक का बना है, तो इसे हल्के गुनगुने पानी और डिटर्जेंट से हाथ से धो सकते हैं. लेदर या पॉलिएस्टर बैग को पूरी तरह से पानी में नहीं भिगोना चाहिए. इसके लिए सिर्फ वाइप क्लीनिंग बेहतर ऑप्शन है.
6. सुखाने और बदबू हटाने की टिप्स
बैग को सीधा धूप में न सुखाएं, इससे इसका फैब्रिक खराब हो सकता है. इसे हवा वाली जगह पर टांगकर सुखाएं. बैग में फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए अंदर बेकिंग सोडा या चारकोल बैग रख सकते हैं.