trendingNow12524874
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Eye Irritation: पॉल्यूशन और स्क्रीन टाइम ने बढ़ा दी आंखों की जलन? इस तरह पाएं राहत

Aankhon Me Jalan Ke Gharelu Upay: आंखों में अगर जलन पैदा हो जाए तो आपका चैन और सुकून दोनों छिन जाता है, लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है, आप कुछ आसान घरेलू उपायों के जरिए इस परेशानी को दूर कर सकते हैं.

Eye Irritation: पॉल्यूशन और स्क्रीन टाइम ने बढ़ा दी आंखों की जलन? इस तरह पाएं राहत
Shariqul Hoda|Updated: Nov 22, 2024, 08:11 AM IST
Share

Home Remedies for Eye Irritation: आज की तेजी से भागती दुनिया में, हम अपनी आंखों को स्क्रीन, पॉल्यूटेंट और तरह की खतरनाक चीजों के हवाले कर देते हैं. इसलिए आंखों में खुजली, लाल होना और जलन पैदा होने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जब आंखों में दिक्कतें आ जाए तो डेली लाइफ की नॉर्मल एक्टिविटीज करना मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं कि इस परेशानी को दूर करने के लिए आप कौन-कौन से घरेलू उपाय कर सकते हैं.

आंखों की जलन कैसे होगी दूर

1. खीरे की स्लाइस (Cucumber Slices)
खीरे के स्लाइस जलन से भरी और परेशान आंखों के लिए एक सदियों पुराना उपाय है. खीरे में नेचुरल एंटी-इंफ्लेमंट्री प्रॉपर्टीज पाई जाती है  जो सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है. आप खीरे को स्लाइस काटकर आंखों पर रखें इससे जलन से छुटकारा मिल जाएगा.

2. टी बैग्स (Tea Bags)
कैमोमाइल और ग्रीन टी बैग अपने सूदिंग क्वालिटीज के लिए जाने जाते हैं. उन्हें गर्म पानी में डुबोने के बाद ठंडा कर दें. फिर अपनी पलकों पर टी बैग रखें. चाय में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट सूजन को कम कर सकते हैं और आंखों के राहत पहुंचा सकते हैं.

3. गुलाब जल (Rosewater)
गुलाब जल आंखों की जलन के लिए एक आरामदायक और प्राकृतिक उपचार है. आप एक कॉटन बॉल या पैड को गुलाब जल में भिगोएं और इसे अपनी बंद पलकों पर रखें. ये जलन को दूर करने और आपकी आंखों को ताजगी देने में मदद करते हैं,.

4. एलोवेरा (Aloe Vera)
एलोवेरा का इस्तेमाल आमतौर पर स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन ये आंखों की जलन को दूर करने का भी एक बेहतरीन उपाय है. आप एलोवेरा जेल के साथ ठंडा पानी मिला दें और एक रूई की मदद से इसे अपने पलकों में लगा लें.

 

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Read More
{}{}