Air Cooler Cleaning: गर्मी के मौसम में लोहे के कूलर का इस्तेमाल काफी घरों में होता है. लेकिन अगर आपके इलाके में हार्ड वाटर आता है, तो कूलर की टंकी और पैड पर सफेद-पीले रंग के दाग जल्दी जम जाते हैं. ये दाग सिर्फ देखने में खराब नहीं लगते, बल्कि कूलर की एफिशिएंसी भी घटा देते हैं और जंग लगने की संभावना बढ़ा देते हैं. ऐसे में इन्हें वक्त रहते साफ करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय जिससे आप कूलर से हार्ड वाटर के दाग आसानी से हटा सकते हैं.
1. सिरका और बेकिंग सोडा का कमाल
सिरका यानी विनेगर और बेकिंग सोडा हार्ड वाटर के दाग हटाने में बहुत असदार होते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
-एक बाल्टी में आधा कप सफेद सिरका और 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं.
-इस मिश्रण को एक स्पंज या कपड़े की मदद से दागों पर लगाएं.
-20-30 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि मिश्रण दागों को ढीला कर दे.
-स्क्रबर से रगड़कर पानी से धो लें.
2. नींबू का रस और नमक
नींबू में मौजूद एसिड हार्ड वाटर के मिनरल्स एलिमेंट्स को तोड़ने में मदद करता है.
कैसे करें इस्तेमाल?
-नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाएं.
-इसे दाग वाले हिस्सों पर रगड़ें और 10-15 मिनट तक छोड़ दें.
-फिर ब्रश या स्क्रबर से साफ करें.
3. टार्टरिक एसिड या साइट्रिक एसिड
अगर दाग बहुत पुराने हैं तो साइट्रिक एसिड (नींबू का पाउडर) या टार्टरिक एसिड इस्तेमाल करें.
- आप 1 लीटर पानी में 1-2 चम्मच साइट्रिक एसिड मिलाएं.
-इस घोल को कूलर की टंकी और दागों पर डालें.
15 मिनट बाद ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो दें.
4. रेगुलर क्लीनिंग और सेफ्टी
-हफ्ते में एक बार कूलर की टंकी खाली कर साफ करें.
-हार्ड वाटर की जगह फिल्टर या आरओ पानी का यूज करें.
-एंटी-स्केल कोटिंग या इनहिबिटर टैबलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.