trendingNow12714771
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में कैसे पता करें लेबर पेन असली है या नकली!

प्रेग्नेंसी के आखिरी समय में महिलाएं अपनी डिलीवरी को लेकर काफी उत्साहित और स्ट्रेस में रहती हैं. पहली प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को लेबर पेन का अंदाजा नहीं होता है ऐसे में वह पेट में होने वाले हर दर्द को लेबर पैन समझ लेती हैं. आइए जानते हैं लेबर पैन की पहचान कैसे करें.   

प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में कैसे पता करें लेबर पेन असली है या नकली!
Shilpa|Updated: Apr 12, 2025, 04:23 PM IST
Share

प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के जीवन का सबसे खास पल होता है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिला और परिवार को डिलीवरी का इंतजार रहता है. खासकर जब पहली प्रेग्नेंसी हो तो डिलीवरी को लेकर काफी खुशी और घबराहट भी होती है. डिलीवरी 37 वें से 42 वें हफ्ते के बीज में हो सकती है. ऐसे में पहली प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं पेट में होने वाले किसी भी दर्द से घबरा जाती है कई बार महिलाएं लेबर पेन को लेकर पैनिक हो जाती हैं जो कि उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है.  इस लेख में हम आपको रियल और फेक लेबर पेन के बारे में बताएंगे. लेकिन ध्यान रखें प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में किसी भी तरह की हलचल या दर्द हो तो आपको डॉक्टर की सलाह  जरूर लेनी चाहिए. 

लेबर पेन की पहचान कैसे करें 
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में होने वाली हर छोटी हरकत को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. असली लेबर पेन में पीठ या पेट के निचले हिस्से में या फिर जांघों के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है. 

पीरियड्स जैसा दर्द 
लेबर पेन में पीरियड्स जैसा ही पेन होता है. 

दर्द का पैटर्न 
लेबर पेन की पहचान करने के लिए दर्द के पैटर्न पर ध्यान देना चाहिए. अगर दर्द फिक्स घंटे पर आता है जैसे आधे घंटे के ब्रेक से 15 से 20 सकेंड का दर्द तो यह रियल लेबर पेन हो सकता है. 

वॉटर बैग 
वॉटर बैग फटने पर महिला को तुरंत अस्पताल लेकर जाना चाहिए. वॉटर बैग फटने पर शरीर से पानी की तरह तरल पदार्थ निकलता है. कई बार पानी इतना ज्यादा लीक हो जाता है कि महिला के कपड़े गीले हो जाते हैं. नॉर्मल वॉटर बैग से थोड़ा-थोड़ा पानी निकलता है. 

नकली लेबर पेन 
फेक लेबर पेन में महिला का दर्द का पैटर्न एक जैसा नहीं होता है. अगर 1 घंटे के बाद 10 से 15 सेकेंड दर्द आना फिर 3 घंटे के बाद 10 सेकेंड का दर्द होना लेबर पेन नहीं होता है. इस तरह के दर्द होने पर आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए. 

म्यूक्स प्लग 
महिला को म्यूक्स प्लग निकलता है तो यह लेबर पेन नहीं होता है बल्कि लेब पेन का शुरुआती लक्षण है. कई बार म्यूक्स काफी समय पहले ही निकलने लग जाता है. 

वॉटर बैग और म्यूक्स में अंतर 
वॉटर बैग  और म्यूक्स में अंतर होता है. म्यूक्स चिपचिपा और गढ़ा होता है म्यूकस प्लग गर्भाश्य में भ्रूण को संक्रमण से बचाने का काम करता है. म्यूक्स आने पर समझ जाना चाहिए शरीर लेबर पेन की तैयारी कर रहा है. वहीं वॉटर बैग फटने पर पानी जैसा तरल पदार्थ निकलता है जिसका अर्थ है कि तुरंत डिलीवरी होने वाली है. म्यूक्स आने पर या वॉटर बैग फटने पर किसी भी कंडीशन को नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाए. 

डिलीवरी से पहले कुछ दिनों तक इन बातों का रखें खास ध्यान 
ब्लीडिंग होना 
अगर गाढ़ा ब्लड जैसा डिस्चार्ज हो रहा है तो यह ब्लीडिंग हो सकती है जो कि खतरनाक हो सकता है. इस कंडीशन में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. 

बेबी की मूवमेंट ना होना 
डिलीवरी के समय पेट में अगर 2 से 3 घंटे तक बेबी की मूवमेंट महसूस नहीं होती है तो यह दिक्कत वाली बात हो सकती है. कई बार महिलाएं वॉक करती हैं ताकि बेबी की मूवमेंट हो जाए, आपको ऐसा वॉक नहीं बल्कि तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. बेबी की मूवमेंट महसूस न करना काफी रिस्की हो सकता है. 

सांस लेने में परेशानी 
सांस लेने में किसी भी तरह की दिक्कत हो, या फीवर हो तो तुरंत डॉक्टर पास जाना चाहिए. महिलाओं को लेबर पेन को लेकर पैनिक नहीं होना चाहिए. तनाव ना लें किसी भी तरह की दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह लें. 

Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

 

Read More
{}{}